मध्य प्रदेशराज्य

भारी वर्षा से क्षतिग्रस्त मकानों एवं पशु हानि का त्वरित सर्वे कर पीड़ितों को आर्थिक सहायता प्रदान करें : मंत्री सखलेचा

भोपाल : सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा विज्ञान और प्रौद्योगिकी एवं सिवनी जिले के प्रभारी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने विगत दिवस लखनादौन में भारी वर्षा से हुई मकानों की क्षति एवं पशु हानि के संबंध में जिला कलेक्टर को तत्काल सर्वे कर प्रभावितों को सहायता देने के निर्देश दिए हैं।

प्रभारी मंत्री सखलेचा ने प्रभावितों को हर संभव मदद देने और सुरक्षित स्थानों में रखने, उनके भोजन-पानी, चिकित्सा व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करने की समीक्षा भी की। मंत्री सखलेचा ने विकासखंड केवलारी के ग्राम घाट खरपड़िया स्थित वैनगंगा नदी में फँसे लोगों के सुरक्षित रेस्क्यू एवं स्वास्थ्य की जानकारी भी ली। उन्होंने आगामी समय में भी ऐसी स्थिति से निपटने के लिए मुस्तैद रहने तथा राहत बचाव संबंधी सभी संसाधनों की पूर्व तैयारियां रखने के लिए भी कहा।

Related Articles

Back to top button