देवरिया

Mission Ganga : देवरिया पहुंचे यूक्रेन से लौटे छात्र, बोले मोदी जी धन्यवाद

देवरिया : यूक्रेन और रूस के बीच लड़ाई के बाद भारतीय छात्रों को मिशन गंगा के तहत वापस केंद्र सरकार अपनी अहम भूमिका निभा रहा है। सभी छात्रों ने बताया कि मोदी सरकार द्वारा किसी भी प्रकार का पैसा नही लिया जा रहा है, हर सुविधा सरकार द्वारा मुफ्त दिया जा रहा है। वतन वापसी करने वाले छात्रों के सभी सुविधा का बहुत अच्छी तरह से ख्याल भी रखा जा रहा है। मोदी सरकार जिस तरह से यूक्रेन से लेकर घर पहुंचाने तक मुफ्त सुविधा उपलब्ध करा रही है, उससे छात्र और उनके परिजन मोदी सरकार को धन्यवाद दे रहे हैं। यूक्रेन से वापस देवरिया अपने घर पहुँचे सत्यम वशिष्ठ पुत्र मनोज कुमार राय निवासी खैराबनुआ गौरीबाजार, पीयूष सिंह पुत्र सी.बी सिंह निवासी उमानगर और अजय चौरसिया पुत्र मोतीलाल चौरसिया निवासी पगरा उर्फ परसिया से भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों जिला महामंत्री प्रमोद शाही, जिलामंत्री निर्मला गौतम, मीडिया प्रभारी अम्बिकेश पाण्डेय, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष पवन कुमार मिश्रा ने नगर पालिका अध्यक्ष अलका सिंह के साथ पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर उनके घर पहुंच कर मुलाकात किया।

नगर पालिका अध्यक्ष अलका सिंह ने कहा कि संकट के समय हमें धैर्य बनाए रखना है। हौसला नहीं खोना है। उन्होंने कहा कि विदेश में सरकार के चार मंत्री कैंप कर रहे हैं। यूक्रेन से अभी तक 1400 छात्र देश वापस लौट चुके हैं, जिसमे देवरिया के भी छात्र है। यूक्रेन के पड़ोसी देश में पहुंचे छात्रों को भी स्वदेश वापस लाने की कोशिश मोदी सरकार द्वारा लगातार जारी है।किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष पवन कुमार मिश्रा ने छात्रों और परिजनों से मुलाकात के दौरान कहा कि एमबीबीएस के छात्रों की आगे की पढ़ाई कैसे हो इस पर सरकार द्वारा विचार किया जा रहा है। पीएम मोदी बच्चों के भविष्य के लिए सजग हैं। पीएम मोदी छात्रों को वापस लाने के लिए यूक्रेन और पड़ोसी देशों के सम्पर्क में हैं। जिला महामंत्री प्रमोद शाही ने कहा कि यूक्रेन में फंसे एक-एक छात्र को सुरक्षित वतन लाने के लिए मोदी सरकार संकल्पित है। आपरेशन गंगा के तहत छात्रों की पूरी मदद की जा रही है। छात्रों और परिजनों ने खुशी जताते हुए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया। बच्चों को सुरक्षित पाकर उनके परिजनों ने भी खुशी जताई और मोदी सरकार की इस पहल की जमकर तारीफ की।

Related Articles

Back to top button