गंगटोक: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को 31वें भाषा मान्यता दिवस पर पूरे भारत में रह रहे सभी नेपाली भाषी लोगों को बधाई दी है। वहीं राज्य राज्य में विभिन्न मंत्रियों की अध्यक्षता में अलग-अलग जगहों पर समारोह का आयोजन किया गया। राज्य सरकार ने अब 20 अगस्त को अवकाश घोषित कर दिया है।
यहां 31वें राज्य स्तरीय भाषा मान्यता दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल गंगा प्रसाद मुख्य अतिथि तौर पर शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने नेपाली साहित्य परिषद द्वारा आयोजित भाषा दिवस समारोह की सराहना की। उन्होंने कहा कि हम सभी को अपनी मातृभाषा पर गर्व करना चाहिए। भाषा किसी भी संस्कृति की जीवन रेखा और प्रगति का आधार होती है।
उल्लेखीय है कि नेपाली भाषा मान्यता दिवस नेपाली भाषा को भारत के संविधान की 8वीं अनुसूची में शामिल किए जाने के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। पूर्व सांसद दिल कुमारी भंडारी के संघर्ष और उनके नेतृत्व में आंदोलन के कारण नेपाली भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल कराने को सफलता मिली थी।