फीचर्डराष्ट्रीय

MODI Government में 2.5 लाख करोड़ का घोटाला: कांग्रेस  

img_20161020022043 BJP पर आरोप लगाते हुए Congress ने कहा कि बेवजह दाल की कीमतें बढ़ाई गईं। Congress ने BJP सरकार पर दाल घोटाले का आरोप लगाया है।

कांग्रेस ने कहा, देश में दाल संकट है, लेकिन मोदी सरकार ने 2.5 लाख करोड़ का दाल घोटाला किया है। बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने कहा कि बेवजह दाल की कीमतें बढ़ाई गईं।
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा, मोदी सरकार के 15 महीनों के दौरान देश की जनता ने अकेले दालों के लिए 150 प्रतिशत से 200 प्रतिशत अतिरिक्त भुगतान किया है। इस अवधि के दौरान यह कुल मिलाकर 2.5 लाख करोड़ रुपये बैठता है।
सुरजेवाला ने कहा, यह लूट तब स्पष्ट हो जाती है, जब दालों का MSP/आयात मूल्य -पांच रुपये प्रति किलोग्राम प्रसंस्करण शुल्क और 10 रुपये/Kg परिवहन शुल्क और पांच रुपये प्रति किलोग्राम मुनाफा जोड़ने के बाद भी की तुलना आम उपभोक्ताओं को की जा रही वास्तविक बिक्री दर से की जाती है।
सुरजेवाला ने कहा कि दालों की कीमतें अप्रैल 2015 से आजतक 130 रुपये से 200 रुपये प्रति किलोग्राम बनी हुई हैं। उन्होंने कहा, यह स्पष्ट है कि दालों की औसत कीमतें पिछले 15 महीनों से 150 रुपये प्रति किलोग्राम बनी हुई हैं।
 Congress Spokesperson ने कहा, इसलिए प्रति किलोग्राम पर 85/90 रुपये का मुनाफा काफी अधिक है। इसे दालों की वार्षिक खपत 2.30 Crore tone  गुणा कर दिया जाए तो अप्रैल 2015 से जुलाई 2016 के बीच 15 महीनों की यह राशि 2,50,000 करोड़ रुपये बैठती है।
 

Related Articles

Back to top button