टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

LPG स‍िलेंडर में मोदी सरकार का बड़ा बदलाव, ऐसे मिलेगा देश के हर ग्राहक को जबरदस्त फायदा

नई दिल्ली. देश के गैस सिलिंडर उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खुशखबरी। जी हां, अगर आपके पास भी घरेलू गैस सिलिंडर (LPG Gas Cylinder) का कनेक्‍शन है तो यह खबर आपके लिए बड़े काम की है। इस खबर को पढ़ने के बाद आप भी खुश तो जरुर होंगे। दरअसल अब इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) की तरफ से QR कोड (QR Code) बेस्‍ड सिलिंडर को लॉन्‍च किया गया है। इससे आप सिलिंडर को ट्रैक एंड ट्रेस कर सकेंगे।

LPG सिलेंडर को कर सकेंगे ट्रैक

जानकारी देते हुए इंडियन ऑयल (IOCL) के चेयरमैन श्रीकांत माधव (Shrikant Madhav Vaidya) ने बताया कि अगले 3 महीने में सभी घरेलू गैस सिलिंड में क्‍यूआर कोड होगा। वहीं केंद्रीय पेट्रोलियममंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) ने कहा कि यह एक क्रांतिकारी बदलाव है क्योंकि ग्राहक अपने LPG सिलेंडर को ट्रैक भी कर सकेंगे।

नए सिलेंडर पर चस्पा होगा QR कोड

श्रीकांत माधव ने यह भी बताया QR कोड के जरिए ग्राहक सिलेंडर के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। जैसे इसे कहा पर रिफिलिंग किया गया है और सिलेंडर से जुड़े क्‍या सेफ्टी टेस्‍ट किये गए हैं या नहीं। जहां इस नए QR कोड को मौजूदा सिलेंडर पर लेबल के माध्‍यम से चिपकाया जाएगा, वहीं नए सिलेंडर पर इसे वेल्‍ड किया जाएगा।

QR कोड एम्‍बेडेड 20,000 LPG सिलेंडर होंगे जारी

वहीं यूनिट कोड बेस्‍ड ट्रैक के तहत पहले फेज में क्‍यूआर कोड के साथ एम्‍बेडेड 20 हजार LPG सिलेंडर जारी हुए हैं। बता दें कि यह एक प्रकार का बारकोड ही है, जिसे डिजिटल डिवाइस द्वारा रीड किया जा सकेगा। पुरी ने कहा कि अगले 3 महीनों में सभी 14.2 KG के घरेलू LPG सिलेंडर पर QR कोड लग जाएगा।

Related Articles

Back to top button