अन्तर्राष्ट्रीय

मोरबी पुल हादसाः भारत के गम में शामिल हुए पुतिन-बाइडन समेत दुनिया के कई नेता

नई दिल्ली: मोरबी पुल हादसे के बाद दुनिया भर के नेता भारत (India) के गम में शामिल हुए हैं। कई देशों से शोक संवेदनाएं (condolences) आ रही हैं। रूसी राष्ट्रपति पुतिन (Russian President Putin) के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (US President Joe Biden) ने भी गुजरात के मोरबी शहर (Gujarat’s Morbi city) में पुल हादसे (Bridge accident) पर शोक जताया है। बाइडन ने जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के प्रति सोमवार को गहरी संवेदना जताई।

बाइडन ने एक बयान में कहा, ‘‘आज, हमारा दिल भारत के साथ है। जिल और मैं गुजरात के लोगों के शोक में उनके साथ हैं और उन परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं जिन्होंने पुल टूटने के चलते अपने प्रियजनों को खो दिया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिका और भारत अपरिहार्य साझेदार हैं, हमारे नागरिकों के बीच गहरे संबंध हैं। इस कठिन घड़ी में हम भारतीयों के साथ खड़े रहेंगे और उनका समर्थन करना जारी रखेंगे।’’

बता दें कि एक सदी से भी अधिक पुराने पुल को व्यापक मरम्मत और नवीनीकरण के बाद पांच दिन पहले आम लोगों के लिए फिर से खोला गया था। हालांकि रविवार शाम को पुल पर अत्यधिक संख्या में लोगों के होने से पुल टूट गया और हादसे में अब तक 130 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रत्येक मृतक के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से दो-दो लाख रुपये और प्रत्येक घायल को 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। गुजरात सरकार ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है।

इससे पहले रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन और इजराइल के प्रधानमंत्री याइर लापिद (Israel’s Prime Minister Jair Lapid) ने गुजरात के मोरबी शहर में मच्छू नदी पर बने केबल पुल हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए सोमवार को क्रेमलिन वेबसाइट पर प्रकाशित एक संदेश में, पुतिन ने कहा, ‘‘माननीय राष्ट्रपति, माननीय प्रधानमंत्री, कृपया गुजरात राज्य में दुखद पुल हादसे के प्रति मेरी संवेदना स्वीकार करें।’’ रूस की एक समाचार एजेंसी ‘टीएएसएस’ के मुताबिक, पुतिन ने हादसे में जान गंवाने वाले पीड़ितों के प्रियजनों और दोस्तों के प्रति सहानुभूति और समर्थन व्यक्ति किया और सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

शोक संदेश में इजराइल के प्रधानमंत्री लापिद ने कहा कि गुजरात में कल हुए पुल हादसे के बाद इजराइल के लोगों की संवादनाएं और प्रार्थनाएं भारत के लोगों के साथ हैं। उन्होंने ट्वीट किया है, ‘‘घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति मेरी संवदेनाए। घायलों के जल्दी स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’

राष्ट्रपति कार्यालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजे गए संदेश में श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने कहा कि पुल गिरने के दुखद हादसे से वह ‘‘सदमे में और दुखी हैं।’’ राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘श्रीलंका की सरकार और जनता सहित मैं भारत सरकार और भारत की जनता के प्रति, खास तौर से जिन परिवारों ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हैं। घायलों के जल्दी स्वस्थ्य होने और राहत एवं बचाव कार्य सफलपूर्वक पूरी होने की कामना करता हूं।’’

नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने गुजरात के मोरबी शहर में एक पुल टूटने की घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति सोमवार को अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। देउबा ने ट्वीट किया कि वह इस घटना से बहुत दुखी हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हम कीमती जिंदगियों को गंवाने पर भारत की सरकार तथा लोगों के प्रति हार्दिक संवेदनाएं व्यक्त करते हैं। हमारी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवार के प्रति हैं।’’ सउदी अरब के विदेश मंत्रालय ने भी बयान जारी करके गुजरात के मोरबी में हुए हादसे पर शोक जताया है।

पुल टूटने की घटना पर सवाल के जवाब में चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजिआन ने बीजिंग में कहा, ‘‘जो हुआ, हमने उसपर संज्ञान लिया है और लोगों की मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हैं। हमारी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों और दुर्घटना में घायल लोगों के साथ हैं।’’ पोलैंड के विदेश मंत्री, भूटान के प्रधानमंत्री, दक्षिण कोरिया आदि ने भी मोरबी पुल हादसे पर शोक जताया है।

Related Articles

Back to top button