स्पोर्ट्स

आईपीएल के इतिहास में सबसे अधिक फाइनल खेलने वाले खिलाड़ी, धोनी के शागिर्द उनसे काफी पीछे

नई दिल्ली : आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाना है। यह धोनी के आईपीएल करियर का कुल 11वां फाइनल होगा। धोनी आईपीएल में सबसे ज्यादा फाइनल खेलने वाले खिलाड़ी हैं। उनके शागिर्द सुरेश रैना, आर अश्विन, ड्वेन ब्रावो, रविंद्र जडेजा और अंबाति रायडू जैसे खिलाड़ी अभी तक कुल 8 फाइनल खेल चुके हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि सीएसके ने तो इस साल ही 10वीं बार फाइनल में प्रवेश किया है तो यह धोनी का 11वां आईपीएल फाइनल कैसे हो सकता है, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, जब चेन्नई पर दो साल का बैन लगा था तो धोनी राइजिंग पुणे सुपर जाएंट्स का हिस्सा रहे थे और यह टीम 2017 में फाइनल में पहुंची थी जहां 1 रन से उन्हें मुंबई इंडिंयस के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

धोनी के बाद सबसे ज्यादा आईपीएल फाइनल खेलने का रिकॉर्ड सीएसके के चिन्ना थाला यानी कि सुरेश रैना के नाम है। वहीं आर अश्विन, ड्वेन ब्रावो, रविंद्र जडेजा, अंबाति रायडू 7-7 बार ऐसा कर चुके हैं। टॉप-6 खिलाड़ी इस सूची में चेन्नई सुपर किंग्स के हैं। वहीं कीरोन पोलार्ड और रोहित शर्मा फिलहाल अभी तक 6-6 आईपीएल फाइनल खेल चुके हैं।

10 – एमएस धोनी
8 – सुरेश रैना
7- आर अश्विन, ड्वेन ब्रावो, रविंद्र जडेजा, अंबाति रायडू
6 – कीरोन पोलार्ड, रोहित शर्मा
5 – एस बद्रीनाथ, लासिथ मलिंगा, हार्दिक पंड्या, एलबी मोर्केल

धोनी आज रचेंगे एक और इतिहास
बारिश के चलते आईपीएल 2023 का फाइनल आज रिजर्व डे पर खेला जाएगा। धोनी गुजरात टाएंट्स के खिलाफ खिताबी मुकाबले में मैदान पर उतरते ही इतिहास रच देंगे। जी हां, यह धोनी के आईपीएल करियर का 250वां मुकाबला होगा और वह इस मुकाम तक पहुंचने वाले पहले खिलाड़ी बनेंगे। बता दें, धोनी के नाम आईपीएल के सबसे अधिक मैच खेलने का रिकॉर्ड है।

Related Articles

Back to top button