5,000mAh बैटरी के साथ मोटोरोला का सस्ता स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च
नई दिल्ली। Moto G31 को बहुत जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। क्योंकि एक ताजा लीक में स्मार्टफोन के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन का जिक्र किया गया है। लीक रिपोर्ट्स की मानें तो मोटो के इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप शामिल किया जा सकता है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मिल सकता है। इसके अलावा स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है।
Moto G31 : संभावित कीमत
टिप्सटर एंथनी (@TheGalox_) ने कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन और स्मार्टफोन की कीमत साझा की है। Moto G31 की कीमत 210 डॉलर (करीब 15,600 रुपये) हो सकती है। NCC लिस्टिंग के मुताबिक, इस स्मार्टफोन को ब्लैक और सिल्वर कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जा सकता है।
Moto G31 : संभावित फीचर्स
Moto G31 में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,000mAh की बैटरी, एक फिंगरप्रिंट स्कैनर शामिल किया जा सकता है। Moto G31 के लिए NCC लिस्टिंग में इसके मॉडल नंबर के रूप में XT2173-2 का उल्लेख है।
Motorola Edge 20 Pro के फीचर्स
ये स्मार्टफोन 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ स्नैपड्रैगन 870 SoC के साथ आता है। मोटोरोला एज 20 प्रो एंड्रॉइड 11 पर माई यूएक्स पर चलता है। इसमें 6.7 इंच का फुल-एचडी + (1,080×2,400 पिक्सल) मैक्स विज़न AMOLED डिस्प्ले है। मोटोरोला एज 20 प्रो में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 SoC दिया गया है।
फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है ,जिसमें F/1.9 लेंस के साथ 108-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। इसमें टेलीफोटो लेंस के साथ F/3.4 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सेल सेंसर भी शामिल है। इसके अलावा, रियर कैमरा सेटअप 16-मेगापिक्सल के अल्ट्रा-वाइड शूटर के साथ आता है।जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।