ज्ञान भंडार

MP: प्रोफेसर के घर रेड, ऑडी कार और 25 करोड़ की प्रॉपर्टी के कागजात मिले

दस्तdal-pulses-lentils-generic_650x400_41445702178क टाइम्स/एजेंसी: भोपाल (मध्य प्रदेश). लोकायुक्त टीम ने गुरुवार को यहां मैनिट (मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी) के प्रोफेसर ऋषि कुमार सिंह के घर छापा मारा। मैनिट कैंपस में ही रहने वाले सिंह के घर से लोकायुक्त टीम ने तीन फ्लैट, एक कोचिंग इंस्टीट्यूट और कुछ दूसरी प्रॉपर्टीज से जुड़े डॉक्युमेंट्स जब्त किए। सिंह की ज्यादातर प्रॉपर्टी पत्नी के नाम पर है। सिंह के पास करीब 25 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी का अब तक अंदाजा लगाया गया है। उनके पास एक ऑडी कार भी है।
 

इन जगहों पर प्रॉपर्टी

* सीहोर में जमीन
* इंदौर में जमीन
* भोपाल में फ्लैट
* एक ऑडी कार (इस पर करीब 40 लाख का लोन लिया गया है।)
* दो-तीन छोटी-बड़ी गाड़ियां
* एक्रोपॉलिस कॉलेज में हिस्सेदारी

 
अप्वाइंटमेंट पर भी हो चुकी है जांच
इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट में असिस्टेंट प्रोफेसर ऋषि का अप्वाइंटमेंट साल 2005 में हुआ था। इसी साल 50 से ज्यादा लोगों का मैनिट में अप्वाइंटमेंट हुआ था और इसमें घोटाले की खबरें सामने आई थीं। सूत्रों के मुताबिक, ऋषि का अप्वाइंटमेंट भी जांच के घेरे में था। जस्टिस लोढ़ा कमेटी ने उनके अप्वाइंटमेंट प्रॉसेस पर जांच की सिफारिश की थी। सिंह भिलाई के रहने वाले हैं।
 
एमएचआरडी तक भी पहुंची है शिकायतें
सूत्रों के मुताबिक, ऋषि पत्नी के नाम से एक कोचिंग इंस्टीट्यूट चलाते हैं। उनकी पत्नी भी एमटेक हैं। ऋषि भी इस इंस्टीट्यूट में पढ़ाते हैं। सूत्रों के मुताबिक, मैनिट के कुछ स्टूडेंट्स ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय से कई प्रोफेसर्स के बारे मेंं शिकायत की थी। स्टूडेंट्स का आरोप था कि ये प्रोफेसर्स

Related Articles

Back to top button