मध्य प्रदेशराज्य

MP : ठंडक दिलाएगी डेंगू से निजात

भोपाल: मौसम में ठंडक बढऩे लगी है। अब यही ठंडक हमें मच्छर जनति बीमारियों से निजात दिलाएगी। मच्छर जानित बीमारियां फैली हुई जिनसे बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग अब तक ठोस कदम नहीं उठा सका। इन बीमारियों से बचने केलिए बढ़ती ठंड का ही सहारा है। ऐसे में यदि अब ठंडक बढ़ रही है तो यही हमें डेंगू केप्रकोप से बचाएगी। उत्तरी हवाएं चलने से ठंडक आ चुकी है रात में सर्दी बढ़ गई है हालांकि दिन में धूप राहत दे रही है जो मच्छरों को बढ़ाने का कारण भी बनता है लेकिन बढ़ती ठंड डेंगू के लिए काल बनेगी।

डेंगू की रोकथाम के लिए सरकारी मशीनरी के भरोसे न रहें। आप स्वयं घर को प्रति सप्ताह दस मिनट दें और घर में साफ सफाई रखें। यह देखें कि घरके अंदर कवाड़,कूलर, फ्लोवर पोट, खाली डिब्बा,बाल्टी,कप ऐसा कोई सामान तो नहीं जिसमें पिछले एक सप्ताह से साफ पानी भरा हुआ हो। क्योंकि यदि इनमें से किसी भी स्थान पर साफ पानी रहा तो डेंगू का लार्वा पनप जाएगा। इसलिए हर सप्ताह यदि दस मिनट अपने घर को देंगे तो डेंगू से छुटकारा पाया जा सकेगा। लार्वा से मच्छर बनने में एक सप्ताह का वक्त लगता है और यह आबादी के बीच ही रहता है।

डेंगू का लार्वा सर्वे करने के लिए मलेरिया विभाग के पास बीस कर्मचारी है। जिने में 20 फीसदी कर्मचारी अक्सर अवकाश पर रहते हैं। इस वक्त खुद मलेरिया अधिकारी अवकाश पर चल रहे हैं। आऊट सोर्स से कर्मचारियों की भर्ती अबतक नहीं की जा सकी। जो टीमें लार्वा सर्वे के लिए निकल रही हैं वह मरीज के घर के अलावा आसपास के चार घरों का सर्वे कर अपनी खानापूर्ति कर रही हैं। हालात यह हैं कि जिन मरीजों को डेंगू निकला उनके घरों तक भी यह टीमें नहीं पहुंच सकी। डेंगू के केस इस बार पोश एरिया में अधिक मिल रहे हैं। मलेरिया विभाग का कहना है कि कालोनियों में बड़े मकान बने होने के साथ कई सारे घर लंबे समय तक बंद रहते हैं। इस कारण से इन घरों में नियमित सफाई नहीं होती और लार्वा पनप जाता है। जिससे कालोनियों से केस अधिक मिल रहे हैं। मौसमी बीमारियों में इन दिनों डेंगू बढ़ी मुसीबत बन गया है। डेंगू के डंक से बीमार घर से लेकर अस्पताल तक लेटे हुए हैं। लेकिन विभाग की सुस्ती दूर होने का नाम नहीं ले रही है। हालात यह हैं कि जिले में डेंगू बढ़ता जा रहा है और मलेरिया विभाग कर्मचारी और तेल की समस्या से जूझ रहा है।

Related Articles

Back to top button