मध्य प्रदेशराज्य

MP : फिर नगर निगम के पानी फिल्टर प्लांट से क्लोरीन गैस हुई लीक, कर्मचारी बेहोश

भोपाल: भोपाल के ईदगाह हिल स्थित नगर निगम के फ़िल्टर प्लांट से फिर से क्लोरीन गैस रिसी है। जिस कारण नगर निगम का कर्मचारी बेहोश हो गया है । इससे पहले भी भोपाल में ईदगाह स्थित नगर निगम के पानी फिल्टर प्लांट से क्लोरीन गैस का रिसाव होने से मदर डेयरी कॉलोनी में रहने वाले कई लोगों की तबीयत बिगड़ गई।

दो दिन पहले बुधवार की रात को अचानक क्लोरीन गैस का रिसाव होने से लोगों को सांस लेने में तकलीफ हुई और आंखों में जलन भी महसूस हुई। इसके चलते 10 से ज्यादा लोगों की तबीयत बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल तक ले जाना पड़ा। वहां रहने वाले परिवारों में भगदड़ की स्थिति भी नजर आई और वे अपने घरों से बाहर निकल आए। बताया गया है कि क्लोरीन गैस के रिसाव होने के कारण 50 से ज्यादा परिवारों को उनके घरों से दूसरे स्थान पर ले जाया गया था, मगर गैस का असर कम होने पर कई लोग गुरुवार की सुबह घरों को वापस लौट आए।

बताया गया है कि दो दिन पहले हुई यह क्लोरीन गैस का रिसाव ईदगाह हिल्स स्थित नगर निगम के पानी फिल्टर प्लांट से हुआ और इसकी चपेट में शाहजहानाबाद के प्रभारी सौरभ पांडे भी आ गए। पांडे और अन्य पुलिसकर्मियों को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया, फिलहाल स्थिति सामान्य है। क्लोरीन गैस के रिसाव की जानकारी मिलते ही चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग मौके पर पहुंचे और उन्होंने हालात का जायजा लिया।

Related Articles

Back to top button