उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़

मुख्तार अंसारी का पोस्टमार्टम शुरू, गाजीपुर में किया जाएगा सुपुर्द-ए-खाक

मऊ: माफिया से नेता बने मुख्तार अंसारी को बृहस्पतिवार को तबीयत बिगड़ने के बाद जिला जेल से रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई। उसकी मौत के बाद गाजीपुर मोहम्मदाबाद में सन्नाटा पसरा हुआ है। पूरे प्रदेश में धारा 144 लागू है, जिसके चलते आज गाजीपुर में सारी दुकानें बंद कर दी गई और पुलिस अलर्ट मोड पर है और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

मुख्तार अंसारी की मौत के बाद वाराणसी कृष्णानंद राय का परिवार बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन करने पहुंचा है। बता दें कि 29 नवंबर 2005 को बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय समेत लोगों को गोलियों से भून दिया गया था। इसका आरोप मुख्तार और उसके भाई अफजाल अंसारी पर लगा। इस घटना के बाद से मुख्तार कभी जेल से बाहर नहीं आ सका।

मऊ के एसपी ने कहा, “जैसे ही हमें मुख्तार अंसारी की मौत की सूचना मिली, मऊ पुलिस ने तुरंत संवेदनशील इलाकों में जवानों को तैनात कर दिया। आज, शुक्रवार की नमाज भी पढ़ी जाएगी… कुछ अफवाहें फैल रही हैं कि क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया गया है, हम हाई अलर्ट पर हैं। मऊ में सीआरपीसी की धारा 144 पहले ही लागू कर दी गई है। मैं सभी से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं और अफवाहों पर विश्वास न करें। अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।” मुख्तार के शव का पोस्टमार्टम शुरू हो गया है। पांच सदस्यीय डाक्टरों की टीम पोस्टमार्टम कर रही है।

मुख्तार अंसारी का पोस्टमार्टम बांदा मेडिकल कॉलेज में थोड़ी देर में शुरू होगा। मुख्तार अंसारी का बेटा उमर अंसारी पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गया है। मुख्तार के परिवार की मौजूदगी में पोस्टमार्टम किया जाएगा। अंसारी का पोस्टमार्टम 3 डॉक्टरों की टीम करेगी। पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। इसके साथ ही मुख्तार का विसरा सुरक्षित रखा जाएगा।

माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की मौत को लेकर उनके भाई सिबगतुल्लाह अंसारी ने कहा कि मुख्तार बताता रहा कि उन्हें धीमा जहर दिया जा रहा है। लेकिन किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया। ये सब साजिश से हुआ है, ये एक जघन्य घटना है। सिबगतुल्लाह अंसारी ने कहा कि हमें ऊपर वाले पर भरोसा है कि वो बदला लेगा। अल्लाह सब देख रहा है। अल्लाह के घर देर है, अंधेर नहीं है। जेल में कोई सुरक्षित नहीं है। कोर्ट को संज्ञान लेकर घटना की जांच करनी चाहिए।

Related Articles

Back to top button