टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

मुंबई: स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने IIPS में दो नए विभागों और केंद्रों का किया उद्घाटन

मुंबई: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) और स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री डॉ भारती पवार (Bharti Pawar) ने आज मुंबई के देवनार में अंतर्राष्ट्रीय जनसंख्या विज्ञान संस्थान (International Institute of Population Sciences) में 2 नए विभागों और केंद्रों का उद्घाटन किया। नए उद्घाटन किए गए विभाग ‘सर्वेक्षण अनुसंधान और डेटा विश्लेषिकी विभाग’ और ‘डिपार्टमेंट ऑफ़ फॅमिली एंड जनरेशन’ हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि, नए विभाग और केंद्र भारतीय संस्थानों को वैश्विक स्तर पर ले जाने और देश को आत्मनिर्भर बनाने के विजन के अनुरूप काम करेंगे। इन नए विभागों और अनुसंधान केंद्रों का फोकस क्षेत्र बालिकाओं, महिलाओं और बुजुर्ग आबादी की भलाई है। बता दें कि, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 1 अक्टूबर 2021 से IIPS में इन विभागों और केंद्रों को मंजूरी दी थी।

आईआईपीएस में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मंडाविया ने कहा, भारत में 1.4 अरब की विशाल आबादी है और इसलिए डेटा विश्लेषण और कृत्रिम बुद्धि का उपयोग करके, हम इस विशाल डेटा को मेटाडेटा में सिंक्रनाइज़ करने में सक्षम हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि, अंतर्राष्ट्रीय जनसंख्या विज्ञान संस्थान में व्यापक खंड विश्लेषण और इन आंकड़ों पर रिपोर्ट तैयार करने की क्षमता है, जो न केवल भारत के लिए बल्कि दुनिया के लिए उपयोगी होगी।

वहीं, केंद्रीय राज्य मंत्री भारती पवार ने कहा कि आईआईपीएस भारत को आत्मनिर्भर बनाने के सपने को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। IIPS द्वारा उत्पन्न डेटा विधायकों को नीति-निर्माण में मदद करता है। उन्होंने कहा, “राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण के आंकड़े भी दिखाते हैं कि कुछ जिलों और क्षेत्रों में और काम करने की जरूरत है।” उल्लेखनीय है कि, इससे पहले आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने अपने दो दिवसीय मुंबई दौरे के अंतिम दिन ‘जन औषधि केंद्र’ का अनियोजित और औचक निरीक्षण किया।

Related Articles

Back to top button