टॉप न्यूज़फीचर्डलखनऊस्पोर्ट्स

पहली बार अपने शहर में इंटरनेशनल मैच खेलेंगी मुमताज

लखनऊ। कुशल स्टिक वर्क और विपक्षी दल की रक्षा-पंक्ति को भेदने का माद्दा रखने वाली लखनऊ की तेज तर्रार खिलाड़ी मुमताज खान ने बुधवार को प्रैक्टिस के दौरान मुमताज ने ड्रैग फ्लिक और स्कूप के अलावा लांग पास की खूब प्रेक्टिस की। लखनऊ के कैंट स्थित तोपखाना बाजार निवासी मुमताज ने लखनऊ हॉस्टल में रहकर हॉकी की बारीकियां सीखी हैं।

लखनऊ हॉस्टल में रहकर सीखी हॉकी की बारीकियां 

कोच नीलम के साथ मुमताज़

उनके पिता सब्जी की दुकान चलाते है जिनके अनुसार यह सीरीज मेरे लिए बहुत बड़ी है क्योंकि पहली बार बिटिया अपने शहर में हॉकी का मुकाबला खेलेगी। मुमतान ने बताया कि स्कूल के दौरान पहली बार जब हॉकी थामी तो मां ने बहुत डांटा, कई बार पिटाई भी हुई। हालांकि जब हॉकी में बेहतर प्रदर्शन किया तो पूरे परिवार का साथ मिलने लगा। उन्होंने बताया कि फ्रांस की टीम का कांबिनेशन बेहतर है लेकिन हमारी टी में कई ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो किसी भी वक्त खेल का रुख मोड़ सकती हैं।

भारतीय टीम संतुलितः सलीमा टेटे

वहीं भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम की कप्तान सलीमा टेटे के अनुसार टीम बेहद संतुलित है। आज बारिश होने से प्रेक्टिस करने में और मजा आया। पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि टीम में सभी खिलाड़ी बेहतर हैं, किसी एक का नाम लेना कठिन है। फिर भी महिमा चौधरी, प्रभलीन कौर, बलजीत कौर, मुमताज, अजमीना कुजरु से काफी उम्मीदे हैं।


Related Articles

Back to top button