टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स
मुस्कान जुब्बल ने जीता गर्ल्स ऑन ट्रैक में जीता कार्टिंग स्लालोम खिताब


बाइकिंग स्लालोम में सुनीता देशहर विजेता बनकर उभरीं. सुनीता ने 1.35.34 मिनट का समय निकाला. चेन्नई की संध्या सरण्य ने 1.43.93 मिनट समय के साथ दूसरा स्थान पाया जबकि बेंगलुरू की संजना मोहनराज ने 2.24.03 मिनट के साथ तीसरा स्थान लेकर पोडियम साझा किया.
मेको कार्टोपियो में रविवार को काफी चहल-पहल रही. लगभग 50 लड़कियों ने जीओटी प्रोग्राम में हिस्सा लिया, इनमें 8 लड़कियां नेपाल की थीं. इस दौरान 8 साल की कुछ बच्चियों ने भी मोटरस्पोर्ट्स में अपना हाथ आजमाया। इसके अलावा किशोरियां और कुछ 20 साल की महिलाएं भी ट्रैक पर उतरीं. बाइकिंग स्लालोम और गो-कार्टिंग के लिए उतरने से पहले इन लड़कियों ने रेसिंग सिमुलेटर पर जमकर अभ्यास किया. इन लड़कियों ने बाटाक रिफलेक्स और बेसिक पिट स्टॉप का भी अभ्यास किया. इस बीच सोडी कार्ट स्प्रिंट के तहत हार्डकोर रेसर ट्रैक पर उतरे और राउंड-1 के फाइनल में हिस्सा लिया. स्थानीय खिलाड़ी वैभव मुकुंद ने सीनियर कटेगरी का खिताब जीता. वैभव ने 11.29.585 मिनट का समय लेते हुए 12 लैप पूरे किए. मेगा केएस (जेकेएनआरसी चालक) ने दूसरा स्थान हासिल किया. मेगा ने 11.30.222 मिनट का समय लिया. बड़ौदा के यश पिक्ले ने 11.35.907 तीसरा स्थान हासिल किया.
