अन्तर्राष्ट्रीय
जापान में गरजीं नैंसी पेलोसी- ताइवान को अलग-थलग करने के लिए अमेरिका चीन को इजाजत नहीं देगा
अमेरिकी हाउस स्पीकर नैंसी पेलोसी भी चीन की खिसियाहट का जवाब अपने तीखे बयानों से दे रही हैं. एशिया यात्रा के दौरान जापान पहुंची नैंसी पेलोसी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. प्रेस वार्ता में नैंसी पेलोसी ने कहा कि अमेरिका चीन को इजाजत नहीं देगा कि वह ताइवान को अलग-थलग करे. नैंसी पेलोसी ने कहा, ”चीन शायद हमारी यात्रा के बहाने हमले कर रहा है. चीन ने ताइवान को विश्व समुदाय से अलग-थलग करने का प्रयास किया है. विश्व स्वास्थ्य एजेंसी में भी उसकी भागीदारी रोकी. चीन ताइवान को अन्य जगहों पर यात्राओं और भागीदारी से रोकने के लिए कोशिश कर सकता है लेकिन हमारी यात्रा को रोकते हुए ताइवान को अलग-थलग नहीं कर सकता है. हम उसे ताइवान को अलग-थलग नहीं करने की अनुमति नहीं देंगे.”
पूरी खबर देखने के लिए वीडियो पर क्लिक करें।