इटावा में बेकाबू डीसीएम की टक्कर से ननद-भाभी की मौत
इटावा : जिले के सिविल लाइन क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार की दो महिलाओं की मृत्यु हो गयी। डीपीएस स्कूल के सामने बेकाबू डीसीएम के कुचलने से घायल हुई ननद भाभी की उपचार के दौरान सैफई मेडिकल यूनीवसिर्टी मे मौत हो गई। पुलिस सूत्रो ने शुक्रवार को बताया कि नगला पीर निवासी रामबेटी गीता देवी के साथ गुरूवार को दोपहर जसवंतनगर कस्बा में बाजार करने के लिए घर से निकली थी। दोनों महिलाएं हाइवे पर पुलिया के पास खडे होकर वाहन का इंतजार कर रही थी।
इस दौरान इटावा की तरफ से तेज रफ्तार आ रही डीसीएम वाहन अचानक अनियंत्रित हो गई और दोनों महिलाओं को अपनी चपेट में ले लिया जिससे बुरी तरह घायल हो गई। घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया। दोनो महिलाएं रिश्ते में ननद और भाभी थी। हादसे के बाद ड्राइवर डीसीएम छोड़कर मौके से भाग निकला। दोनों की हालत गंभीर होने पर उन्हें सैफई भेजा गया । उपचार के दौरान दोनों महिलाओं की देर रात मौत हो गई।