जालंधर: श्री देवी तालाब मंदिर में नंद उत्सव का आयोजन, भजनों पर झूमे श्रद्धालु
जालंधर : भक्तों की भीड़ से खचाखच भरा राम हाल, सुंदर सजा ठाकुर जी का दरबार, निरंतर चल रहा भजनों का दौर तथा उस पर मदमस्त होकर झूम रहे श्रद्धालु। मौका था सिद्ध शक्ति पीठ मां त्रिपुरमालिनी धाम, श्री देवी तालाब मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर आयोजित नंद उत्सव का। जिसमें भजन गायक जोड़ी अशोक शर्मा तथा कुमार आशु ने भजनों के साथ हाजिरी लगाई। नंद उत्सव का आगाज श्री गुरु वंदना के साथ किया गया।
इसके उपरांत भजन गायकों ने ‘श्री हरे कृष्ण हरे कृष्ण’ महामंत्र का उच्चारण किया तो श्रद्धालुओं ने तालियों के साथ इसमें संगत की। इसके उपरांत भजन गायकों ने ‘कौन कहता है भगवान आते नहीं, तुम मीरा के जैसे बुलाते नहीं, ‘आज मथुरा दे विच अवतार हो गया शाम निक्का जेहा’, ‘नंद जी के आंगन में बज रही बधाई’ तथा ‘शाम सवेरे राधे राधे गौने हां’ सहित कई मनमोहक भजन प्रस्तुत किए, जिन पर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध होकर झूम उठे।
मंदिर प्रबंधक कमेटी की तरफ से ठाकुर जी को छप्पन भोग लगाए गए। भजन गायकों को चुनरी देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान प्रबंधक कमेटी के महासचिव राजेश विज ने नंद उत्सव की शुभकामनाएं देते हुए बच्चों को धर्म का ज्ञान देने का आह्वान किया। इस मौके पर कोषाध्यक्ष पविंदर बहल, पवन मेहता, बलदेव आनंद, सौरभ शर्मा व अर्जुन मल्होत्रा सहित श्रद्धालु मौजूद थे।