राज्यस्पोर्ट्स

नाओमी ओसाका सबसे अधिक कमाई करने वाली महिला एथलीट

स्पोर्ट्स डेस्क : फ्रेंच ओपन में मैच जीतने के बाद जापान की महिला टेनिस खिलाड़ी नाओमी ओसाका पर भारी जुर्माना लगा था जिसके बाद उन्होंने टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया.

4 ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले ओसाका ने एक और रिकॉर्ड बनाया है और वो पिछले 12 महीने में 402 करोड़ रुपए (55.2 मिलियन डॉलर) की कमाई के साथ सबसे अधिक कमाई करने वाली महिला एथलीट बन गयी हैं.

ये भी पढ़े : नाओमी ओसाका ने क्यों फ्रेंच ओपन से वापस लिया नाम, जानें वजह

वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर-2 ओसाका ने ये कमाई मैदान के बाहर भी की है. लगातार कई ग्रैंड स्लैम जीतने के बाद कई ब्रांड ने उनसे करार किया और 12 कंपनीज ओसाका से जुड़ी हैं. इसमें टैग हुएर, नाइकी, सिटिजन वॉच और निसान जैसे ब्रांड भी हैं. अपनी कुल कमाई में से ओसाका ने 38 करोड़ रुपए टूर्नामेंट जीतकर या भाग लेकर कमाए हैं. बाकी रकम उनको ऑफ द फील्ड मिली हैं.

23 वर्षीय ओसाका की बड़ी बहन मैरी ओसाका भी एक प्रोफेशनल टेनिस खिलाड़ी हैं और दोनों ने सेरेना विलियम्स व वीनस विलियम्स से प्रेरित होकर टेनिस खेलना शुरू किया था.

नाओमी ओसाका को सर्वश्रेष्ठ नंबर-1 रैंकिंग जनवरी, 2019 में मिली थी. उन्होंने अपने करियर में खेले 382 मैच में 246 में जीते जबकि 136 मैच में हार गयी थी.

तीन बार फ्रेंच ओपन के तीसरे राउंड तक जगह बनाने वाली ओसाका ने दो बार ऑस्ट्रेलियन ओपन व 2 यूएस ओपन खिताब भी जीता है. इस वर्ष फरवरी में हुए ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब भी ओसाका ने ही जीता था.

हालांकि, वर्ष के दूसरे ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन में उन्होंने मेंटल हेल्थ के चलते नाम वापस लिया. उन्होंने रविवार को इसका ऐलान किया. उन पर मीडिया से बातचीत नहीं करने को लेकर 10 लाख रुपए का जुर्माना लगा था.

ओसाका के अनुसार, मैं 2018 में हुए यूएस ओपन से ही डिप्रेशन से जूझ रही हूं. मानसिक तनाव से उबरने में मुझे परेशानी का सामना करना पड़ा है. पेरिस में अपने को असुरक्षित और चिंतित महसूस कर रही थी. इसलिए प्रेस कॉन्फ्रेंस में नहीं गई. मैं इसकी घोषणा पहले ही कर चुकी थी.

ओसाका ने बोला था कि उन्हें मीडिया के सामने जवाब नहीं समझ आते. इसलिए नाम वापस लेना ही उनके लिए बेस्ट ऑप्शन है और किसी भी प्लेयर या स्टाफ के लिए परेशानी नहीं बनना चाहतीं. ओसाका ने फ्रेंच ओपन के पहले राउंड के मैच में पैट्रिशिया मारिया टिग को 6-4, 7-6(4) से मात दी. बताते चले कि फ्रेंच ओपन में पिछले वर्ष ये खिताब इगा स्विटेक ने अपने नाम किया था.

Related Articles

Back to top button