राज्य

कांग्रेस को न्यायालय की बजाए जनता की अदालत ने जाना चाहिए था: नरोत्तम

भोपाल: मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आज कहा कि पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस को न्यायालय के बजाए जनता की अदालत में जाना चाहिए था। मिश्रा ने अपने ट्वीट के जरिए कहा ‘पंचायत चुनाव में हार के डर से पहले कांग्रेस और उसके राज्यसभा सांसद सुप्रीम‌ कोर्ट गए और अब अपनी गलती छुपाने के लिए नोटिस भेज रहे है। कांग्रेस को कोर्ट जाने की बजाए जनता की अदालत यानी चुनाव में जाना चाहिए था।’

गृह मंत्री ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा ‘हिंदुओं को बांटना राहुल गांधी की राजनीति का मुख्य एजेंडा है और वह लगातार इस कोशिश में लगे रहते हैं। इसलिए वह सिर्फ हिंदू और हिंदुत्व ‌को लेकर बयान देते हैं। हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने वाले और हिंदू धर्म पर कटाक्ष करने वालों को दिग्विजय सिंह का बधाई देना स्वाभाविक है।’ मिश्रा ने एक अन्य ट्वीट में कहा ‘असल में राहुल ‘बाबा’ और ‘चचा’ दिग्विजय सिंह का मूल उद्देश्य ही हिंदू और हिंदू धर्म को अपमानित करना है।’

Related Articles

Back to top button