बीजापुर: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के उग्रवाद प्रभावित बीजापुर जिले में नदी पर पुल का निर्माण कर रही निजी कंपनी के एक इंजीनियर और एक श्रमिक को नक्सलियों ने शुक्रवार को अगवा कर लिया। यह जानकारी एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने दी।
पुलिस महानिरीक्षक (बस्तर रेंज) सुंदरराज पी. ने बताया कि प्राथमिक सूचना के अनुसार दोपहर करीब एक बजे बेदरे-नुगुर गांव के समीप निर्माण स्थल से पड़ोसी मध्य प्रदेश के रहने वाले इंजीनियर अशोक पवार (38) और श्रमिक आनंद यादव (27) को नक्सलियों ने बंधक बना लिया।
उन्होंने बताया, ‘‘पुल का निर्माण इंद्रावती नदी पर एक निजी कंपनी द्वारा किया जा रहा है। दोनों कर्मियों का पता लगाया जा रहा है।” नक्सलियों ने पिछले साल नवंबर में बीजापुर में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) में काम कर रहे एक सब-इंजीनियर और एक कर्मचारी को अगवा कर लिया था। दो दिन बाद कर्मचारी को रिहा कर दिया गया, वहीं सब-इंजीनियर को पांच दिन बंधक बनाकर रखने के बाद छोड़ा।