राष्ट्र निर्माण के लिए भी एक मजबूत कांग्रेस की जरूरत: प्रियंका गांधी
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) को लेकर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने संगठन निर्माण पर जोर देते हुए कहा कि सिर्फ कांग्रेस के लिए ही नहीं वरन राष्ट्र निर्माण के लिए भी एक मजबूत संगठन की जरूरत है. कांग्रेस मुख्यालय से जारी बयान के अनुसार कांग्रेस के उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) मुख्यालय में प्रियंका ने शनिवार (Saturday) को दौरे के तीसरे दिन सिलसिलेवार बैठकों में संगठन की व्यापक समीक्षा के साथ-साथ जमीनी रुझानों एवं चुनावी रणनीति पर मंथन किया. उन्होंने एक-एक पदाधिकारी से रिपोर्ट व फीडबैक प्राप्त किया और पश्चिमी उत्तर प्रदेश, रूहेलखंड एवं मध्य उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) के जिलों की ब्लाक तथा न्याय पंचायतवार समीक्षा की. उन्होंने पदाधिकारियों से आगामी रणनीति पर व्यापक विचार विमर्श किया.
प्रियंका गांधी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) विधानसभा के चुनाव बिल्कुल नजदीक हैं इसलिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दिन-रात कार्य करने की जरूरत है. टिकट बंटवारे पर उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों के नाम तय करने की प्रक्रिया में संगठन के पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी. उन्होंने कहा कि संगठन का काम अब आखिरी चरण में पहुंच चुका है तथा आगामी चुनाव में टिकट बंटवारे में संगठन की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी.
प्रियंका उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) के दौरे पर बृहस्पतिवार की शाम को लखनऊ (Lucknow) पहुंची थीं. शुक्रवार (Friday) से उन्होंने पदाधिकारियों के साथ लगातार समीक्षा बैठकें कीं और अब रविवार (Sunday) की सुबह वह कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के निर्वाचन क्षेत्र रायबरेली (Bareilly) जाएंगी. केन्द्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के विरोध के मुद्दे पर शनिवार (Saturday) को कांग्रेस की बैठक में चर्चा हुई.