राज्यस्पोर्ट्स

लिस्बन में इस टूर्नामेंट में 10 जून को खेलेंगे नीरज चोपड़ा

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा 10 जून को लिस्बन में एक टूर्नामेंट में खेलने के लिए पुर्तगाल पहुंच गये है और एक वर्ष से भी ज्यादा टाइम बाद इंटरनेशनल टूर्नामेंट्स में वापसी करेंगे. ये उनकी ओलंपिक की तैयारियों का हिस्सा है.

उन्होंने पिछले वर्ष जनवरी में दक्षिण अफ्रीका में ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया था और फिर किसी भी टूर्नामेंट में नहीं खेले थे. अब नीरज 10 जून को लिस्बन यूनिवर्सिटी स्टेडियम में मीटिंग सिटी ऑफ लिस्बन टूर्नामेंट में भाग लेंगे.

चोपड़ा के करीबी सूत्रों ने बोला कि, चोपड़ा 10 जून को लिस्बन में एक टूर्नामेंट में भाग लेंगे. हम अन्य टूर्नामेंट्स की व्यवस्था करने की भी कोशिश कर रहे हैं जिनमं 22 जून को स्वीडन में खेले जाने वाली कार्लस्टैंड ग्रां प्री भी है.

उन्होंने बोला कि, लिस्बन में वो प्रैक्टिस करने के साथ टूर्नामेंट में भी हिस्सा ले पाएंगे जबकि कई देशों में भारतीयों को वहां पहुंचने पर कड़े आइसोलेशन पर रहना होगा.

चोपड़ा ने कुछ सप्ताह पूर्व बोला था कि टूर्नामेंट्स में हिस्सा नहीं ले पाने की वजह उनकी ओलंपिक तैयारियां प्रभावित हो रही हैं. 23 साल के ये प्लेयर प्रैक्टिस और टूर्नामेंट्स में हिस्सा लेने के लिए पिछले सोमवार को यूरोप गए थे..

उन्होंने मार्च में पटियाला में इंडियन ग्रां प्री तीन में 88.07 मीटर भाला फेंककर स्वयं के राष्ट्रीय रिकॉर्ड में सुधार किया था. चोपड़ा ने दक्षिण अफ्रीका के पोचेफ्सट्रूम में 87.86 मीटर भाला फेंककर ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया था.

Related Articles

Back to top button