अपराधफ़तेहपुरराज्य

बिजली विभाग की लापरवाही ने फिर निगला युवक का जीवन

बिजली विभाग की लापरवाही ने फिर निगला युवक का जीवन

फतेहपुर: जिले में बिजली विभाग की लापरवाही से मौतों का शुरू हुआ सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा। शुक्रवार को सुबह करीब 9 बजे सदर कोतवाली के बकन्धा गांव में हाईटेंशन तार ने फिर एक युवक का जीवन निगल लिया।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवीन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि बकन्धा गांव के बाहर स्टील फैक्ट्री के गुरुवार की शाम हाईटेंशन तार टूट कर गिर गया था। ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्रीय लाइनमैन सहित बिजली विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को भी इसकी सूचना दी गई थी, लेकिन किसी के भी कान में जूं नहीं रेंगा। इनकी लापरवाही का खामियाजा खेत जा रहे बकन्धा निवासी 20 वर्षीय रवि पासवान को जान गंवा कर चुकानी पड़ी।

तेलंगाना में कार के खंभे से टकराने से पांच की मौत

युवक की मौके पर ही मौत होने से ग्रामीणों में जिम्मेदारों के प्रति आक्रोश बढ़ने लगा। सूचना पर शहर कोतवाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी लिया। ग्रामीणों ने इस दौरान हाईवे जाम करने का प्रयास किया। इस बीच एसडीएम सदर प्रमोद झा भी घटना स्थल पहुंच गए। कोतवाल और एसडीएम की पहल पर ग्रामीण शांत हुए।

उप जिला अधिकारी ने कहा कि मृतक परिवार को शासन से मिलने वाली सुविधाएं और आर्थिक सहायता दिलाई जाएगी। हादसा की सूचना के बाद भी बिजली विभाग का कोई जिम्मेदार नहीं पहुंचा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन के लिए भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button