Bigg Boss 14: सिद्धार्थ शुक्ला, हिना खान और गौहर खान हुए घर से बाहर, नए सीनियर्स की हो सकती है एंट्री
टीवी का बहुचर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 14 शुरू होने के साथ ही लगातार चर्चा में बना हुआ है। वहीं बिग बॉस के घर में अब सीन पूरी तरह से पलटने वाला है तूफानी सीनियर्स के तौर पर सिद्धार्थ शुक्ला, गौहर खान और हिना खान घर में पहुंचे थे। वहीं अब वे दो हफ्ते के बाद घर से बेघर होने वाले हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि इनके बाहर होने के बाद नए सीनियर्स घर में एंट्री ले सकते हैं।
वहीं सिद्धार्थ शुक्ला की नई फोटो वायरल हुई है जिसमें वो बिग बॉस हाउस से बाहर निकलते नजर आ रहे है। तीनों सीनियर्स के 15 दिन तक घर में रहने की खबरें थीं ऐसे में उनका समय पूरा हो गया है। जिन नए तूफानी सीनियर्स के घर में एंट्री करने की खबर है उनमें आसिम रियाज, रश्मि देसाई और पारस छाबड़ा का नाम शामिल है।
ये भी पढ़ें: हिमाचल में 11 हजार फीट ऊपर लगाया गया हींग का पौधा, 35000 रुपये किलो होगी कीमत
बिग बॉस 14 के एक नए प्रोमो में सिद्धार्थ शुक्ला और गौहर खान के बीच की बातों पर सहमति होती नजर आ रही है, दरअसल एक टास्क के लिए घर के सभी सदस्यों को सीनियर्स के साथ मिलकर एक टीम बनानी थी। टास्क के दौरान ही गौहर और सिद्धार्थ एक दूसरे से भिड़ गए थे।
बिग बॉस के इस टास्क के दौरान बनी टीमों की बात करें तो जैस्मिन भसीन, निशांत मलकानी, रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला ने हिना खान को ज्वॉइन किया। वहीं जान कुमार सानू और राहुल वैद्य ने गौहर खान की टीम बनाई। एजाज खान, निक्की तंबोली और पवित्र पुनिया ने सिद्धार्थ शुक्ला को ज्वॉइन किया।
सोमवार प्रसारित एपिसोड में सिद्धार्थ शुक्ला अपनी टीम के खिलाड़ियों एजाज खान, निक्की तंबोली और पवित्र पुनिया से आगे की रणनीति बताते दिखे। दूसरी ओर गौहर खान जान कुमार का हौसला बढ़ा रही थीं। वहीं हिना ने रुबीना और अभिनव को उनके खेल को लेकर सलाह दी।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।