अन्तर्राष्ट्रीय

न्यूजीलैंड में ख़त्म हुआ लॉकडाउन, इस सप्ताह से खुलेंगे मॉल, जिम और कैफे…

 Wellington (एजेंसी): कोरोना वायरस के कारण हजारों लोगों की मौत के बाद भी दुनिया के ज्यादातर देश इस बीमारी से निजात नहीं पा सके हैं। ऐसे में अर्थव्यवस्थाओं को भारी नुकसान हो रहा है। धीरे-धीरे कई देशों में सब कुछ शुरू होने वाला है। इसी कड़ी में न्यूजीलैंड में बृहस्पतिवार से मॉल, सिनेमा हॉल, कैफे और जिम खुल जाएंगे।

ऑस्ट्रेलिया के दूसरे सबसे अधिक आबादी वाले राज्य विक्टोरिया ने मंगलवार से धार्मिक समारोह और सामुदायिक खेलों पर लगाए गए प्रतिबंधों में ढील देने का एलान किया है। वहीं, फ्रांस में भी आठ सप्ताह बाद सोमवार से गैर आवश्यक वस्तुओं की दुकानें, कारखाने और अन्य व्यवसाय फिर से खुल गए।

स्कूलों को भी चरणों में फिर से खोला जा रहा है। हालांकि थिएटर, रेस्तरां, बार और समुद्र तट कम से कम जून के आखिरी तक बंद रहेंगे। ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया प्रांत के प्रधानमंत्री डेनियल एंड्रयूज ने कहा, ‘दी गई छूट का मतलब यह कतई नहीं है कि हम अनियंत्रित हो जाएं। हमें अपने सामान्य ज्ञान का उपयोग करना होगा।’ सबसे अधिक आबादी वाले न्यू साउथ वेल्स और क्वींसलैंड में सोमवार से स्कूलों में कक्षाएं शुरू की गईं।

Related Articles

Back to top button