राष्ट्रीय

NIT छात्रों से मिलने जा रहे अनुपम को जबरन एयरपोर्ट से लौटाया

anupam_kher_stopped_airport_10_04_2016एजेन्सी/  श्रीनगर। एनआईटी श्रीनगर का मसला शांत होने की बजाय तूल पकड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। शनिवार की देर रात दिल्ली से एनआईटी जा रहे 150 लोगों के समूह को प्रशासन ने पुलिस और सीआरपीएफ की मदद से राज्य के प्रवेशद्वार लखनपुर में रोक दिया था। इसी कड़ी में रविवार को बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर जब एनआईटी छात्रों से मिलने के लिए श्रीनगर एयरपोर्ट पहुंचे तो उन्हें जम्मू-कश्मीर पुलिस के अधिकारियों ने वहीं रोक कर कैंपस जाने की अनुमति देने से मना कर दिया।

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए खेर ने कहा, ‘यदि वे कहते हैं कि यह एक कानून-व्यवस्था की स्थिति, मैं कहता हूं लाखों लोगों को यूनिवर्सिटी जाना चाहिए, यह एक ओपन स्पेस है, मुझे वहां जाने से क्यों रोका जा रहा है?’

इससे पहले रविवार को श्रीनगर रवाना होने से पहले मीडिया से बात करते हुए अनुपम खेर ने कहा था, ‘एनआईटी के छात्रों को नैतिक समर्थन देना जरूरी है और एक नागरिक होने के नाते मैं छात्रों से मिलने जा रहा हूं।’

उन्होंने कहा, ‘मैं वहां समस्या खड़ी नहीं जा रहा हूं बल्कि उनका (एनआईटी श्रीनगर के छात्रों) मनोबल बढ़ाने जा रहा हूं।’

ऐसे शुरू हुआ था विवाद

31 मार्च को एनआईटी कैंपस में वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में भारत की हार के बाद कश्मीरी बच्चों के भारत विरोधी और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने को लेकर विवाद हो गया था। इसका गैर कश्मीरी बच्चों ने विरोध किया तो कश्मीरी बच्चों ने फर्स्ट ईयर के कुछ स्टूडेंट्स की पिटाई की थी। इसके बाद गैर कश्मीरी छात्राओं ने कथि‍त तौर पर कुछ कश्मीरी छात्राओं की पिटाई की और राष्ट्रगान गाते हुए कैंपस में तिरंगा फहराया। इसके बाद कैम्पस में तनाव पैदा हो गया।

 
 

Related Articles

Back to top button