नितेश ठाकुर, आकाश, आदित्य बालक अंडर-17 सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में
लखनऊ। सेंट फ्रासिंस काॅलेज के शीर्ष वरीय श्रेष्ठ वर्मा, बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी (यूपीबीए) के नितेश ठाकुर, आकाश सिंह व आदित्य सिंह ने भारत की अग्रणी जीवन बीमा कंपनी पीएनबी मेटलाइफ द्वारा आयोजित पीएनबी मेटलाइफ जूनियर बैडमिंटन चैम्पियनशिप के पांचवेें सत्र के लखनऊ सीजन के दूसरे दिन बालक अंडर-17 सिंगल्स के प्री क्वार्टर फाइनल में जीत से क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली।
बाबू बनारसी दास यूपी बैडमिंटन अकादमी के कोर्ट पर अन्य प्री क्वार्टर फाइनल में बालक अंडर-11 सिंगल्स में यूपीबीए के शिवम उपमन्यु, सीएमएस के अखंड प्रताप सिंह, बालक अंडर-15 सिंगल्स में वाराणसी के अविरल कुमार यादव, आगरा के अभय राज झा, बालक अंडर-9 सिंगल्स में यूपीबीए के अचिंत पाण्डेय ने जीत के साथ अंतिम आठ में स्थान सुरक्षित किया।
पीएनबी मेटलाइफ जूनियर बैडमिंटन चैम्पियनशिप का पांचवां सत्र: लखनऊ सीजन
बालक अंडर-17 सिंगल्स के प्री क्वार्टर फाइनल में यूपीबीए के नितेश ठाकुर ने फैजाबाद के विपरांश सिंह को 6-11, 11-5, 11-6 से, यूपीबीए के आकाश सिंह ने लेविन अकादमी के सौरभ कुमार को 11-6, 11-7 से, शीर्ष वरीय सेंट फ्रासिंस काॅलेज के श्रेष्ठ वर्मा ने आरपीए अकादमी के शिवम श्रीवास्तव को 11-5, 11-5 से, यूपीबीए के आदित्य सिंह ने केडीएमए वल्र्ड के तनिकेश कश्यप को 11-9, 5-11, 11-8 से हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई।
बालक अंडर-15ः श्रेयांश ने दूसरी वरीय सूर्यांश को हराकर किया उलटफेर
बालक अंडर-15 सिंगल्स के प्री क्वार्टर फाइनल में ध्यानचंद स्पोर्ट्स काॅलेज के शीर्ष वरीय अर्चित सिन्हा ने पटना के अक्षर अथर्व को 11-10, 11-8 से, सनबीम लहरतारा वाराणसी के अविरल कुमार यादव ने एसेजए पब्लिक स्कूल के स्वस्तिक द्विवेदी को 11-5, 11-5 से, द इंटरनेशनल स्कूल आगरा के अभय राज झा ने एनएसएन के हर्ष कुमार को 11-7, 11-7 से, ध्यानचंद स्पोट्र्स काॅलेज के भव्य बघेल ने रेहान सिद्दीकी को 11-9, 6-11, 11-6 से हराया। वहीं सनबीम इंग्लिश वाराणसी के श्रेयांश प्रताप सिंह ने दूसरी वरीय फैजाबाद के सूर्यांश त्रिपाठी को 11-6, 11-5 से हराकर उलटफेर के साथ क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
स्पोर्ट्स काॅलेज के सुमित तिवारी अंडर-13 सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में
बालक अंडर-13 सिंगल्स में प्री क्वार्टर फाइनल में आरएन स्कूल, झांसी के हरकीरत सिंह चावला ने लेविन अकादमी के सूरज यादव को 6-11, 11-10, 11-9 से, सेंट फेडलिस स्कूल, अलीगढ़ के पुरूषार्थ तिवारी ने केडी सिंह बाबू स्टेडियम के शिवम पाण्डेय को 11-8, 11-10 से, लखनऊ स्पोर्ट्स काॅलेज के सुमित तिवारी ने मिनी स्टेडियम के स्वदेश को 11-8, 11-6 से हराकर अंतिम आठ में स्थान सुरक्षित किया।
शिवेन उपमन्यु, अखंड प्रताप सिंह अखंड प्रताप अंडर-11 के क्वार्टर फाइनल में
बालक अंडर-11 सिंगल्स के प्री क्वार्टर फाइनल में शीर्ष वरीय धीरज बैडमिंटन अकादमी के संस्कार यादव ने डाॅन बास्को अकादमी के सुयश मधुप को 11-6, 11-3 से, यूपीबीए के शिवेन उपमन्यु ने वाराणसी के सार्थक सिंह को 11-5, 10-11, 11-4 से, पी गोपीचंद अकादमी के आर्यन भट्ट ने प्रयागराज के श्रेयांश श्रीवास्तव को 11-3, 9-11, 11-7 से, सीएमएस के अखंड प्रताप सिंह ने टाॅस अकादमी के आकाश वर्मा को 11-8, 11-9 से हराया।
आर्यन, प्रखर, अचिंत बालक अंडर-9 सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में
बालक अंडर-9 सिंगल्स के प्री क्वार्टर फाइनल में गोपीचंद अकादमी के आर्यन भट्ट ने टचवुड के प्रभु ध्यानी को 11-4, 8-11, 11-1 से, म्योहाल के प्रखर तिवारी ने रोहतक के जीववर्द्धन हुड्डा को 9-11, 11-4, 11-7 से, यूपीबीए के अचिंत पाण्डेय ने अथर्व को 11-5, 5-11, 11-9 से हराकर अंतिम आठ में प्रवेश किया।
बालिका अंडर-13 के प्री क्वार्टर फाइनल में क्राइस्ट चर्च डोएसन स्कूल की श्रीजा ने लेविन अकादमी की साक्षी पाल को 11-5, 11-5 से और रोहतक डीएवी की उन्नति हुड्डा ने डीआईएस की अन्या बिष्ट को 11-3, 11-9 से हराया। इससे पहले बालिका वर्ग के राउंड 32 के मुकाबलों में अंडर-13 सिंगल्स में यूपी बैडमिंटन अकादमी (यूपीबीए) की स्कंदा पाण्डेय, गोरखपुर की प्रीति पाल, बरेली की ईशा सिंह, इटावा की श्रेया पोरवाल, सैफई की याना गुप्ता, अंडर-15 सिंगल्स में यूपीबीए की स्कंदा पाण्डेय, निकिता सूरी, बांदा की अनुपमा गुप्ता, फैजाबाद स्पोट्र्स हास्टल की निधि विश्वकर्मा, लामार्टिनियर काॅलेज की पावनी कालरा, अंडर-11 सिंगल्स में स्टडी हाल, लखनऊ आस्था यादव, झांसी की अनन्या सिंह, सैफई की याना गुप्ता व अंडर-17 सिंगल्स में फैजाबाद की रिशिका यादव, एपीएस लखनऊ की क्षितिजा पाल ने जीत से अंतिम 16 में जगह बनाई।