राज्यराष्ट्रीय

नीतीश कुमार के मंत्री रामसूरत राय ने कोविड गाइडलाइन की धज्जियां उड़ा दी

मुजफ्फरपुर: राज्य में कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक दे दिया है। सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का उपयोग अनिवार्य कर दिया गया है। गुरुवार को कोरोना के 132 नए मरीजों को चिन्हित किया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद मास्क लगाकर निकल रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने तीसरी लहर को संभावना से आगे बता दिया है। लेकिन नीतीश कुमार के कैबिनेट के एक सहयोगी मंत्री कोविड गाइडलाइन की खुली धज्जियां उड़ा रहे हैं। ये मंत्री राज्य के भूमि सुधार और राजस्व मंत्री रामसूरत राय जिनके लिए न तीसरी लहर का खतरा मायने रखता है और न सरकार का संकल्प और कोविड गाइडलाइन।

कम से कम गुरुवार को मंत्री जी की दिन भर की तस्वीरें सामऩे आई है उससे से तो यह लगता है। चर्चा उठने लगी है कि मंत्री जी को इसके लिए कब फाइन किया जाएगा। दरअसल मंत्री रामसूरत राय गुरुवार को दिनभर मुजफ्फरपुर में थे। वे जिले के औराई विधान सभा सीट से विधायक हैं। मुजफ्फरपुर में गुरुवार को कई प्रखंडों में प्रमुख का चुनाव था। मंत्री जी इस वजह से जिले में हीं अड़े रहे। हालांकि उन्होनें कई कार्यक्रमों में भाग भी लिया। लेकिन ध्यान प्रमुख चुनाव पर लगी थी। अपने प्रत्याशी को जिता लेने की खुशी में मंत्री जी भूल गये कि राज्य में नये वैरिएंट ओमिक्रोन ने भी दस्तक दे दिया है और कोरोना अपने तीसरे लहर में तेजी से फैलने लगा है। अपने प्रत्याशियों की जीत के बाद मंत्री जी जश्न में ऐसे डूबे के अपनी हीं सरकार के आदेश और संकल्पों को भूल गये।

गुरुवार को जिले में मिले 6 पॉजिटिव
गुरुवार को सदर अस्पताल और एसकेएमसीएच से जारी सरकारी रिपोर्ट में बताया गया कि मुजफ्फरपुर में 6 पॉजिटिव मरीज मिले। इसमें रेल पुलिस का एक जवान भी शामिल है। इन सभी को होम आइसोलेशन में रखा गया है। आज शुक्रवार को आरटीपीसीआर जांच के लिए इनका सैंपल लिया जाएगा। जांच के नोडल पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि सितंबर माह के बाद पहली बार जिला के जांच केंद्र पर कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। अब उन सभी पॉजिटिव मरीजों के कॉन्टैक्ट की ट्रेसिंग की जा रही है। ऐसे में मंत्री जी का यह व्यवहार कितना खतरनाक है इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। इस मामले में जब मंत्री रामसूरत राय से बात की गयी तो उन्होने चौंकाने वाला बयान दिया। राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री ने कहा कि बिहार में अभी कोरोना आक्रामक नही है इसलिए मास्क नही लगाया।

हालांकि उन्होने आगे से अपने व्यवहार में सुधार लाने की बात कही। दिन भर कई कार्यक्रमों में बगैर मास्क दिखे मंत्री रामसूरत राय गुरुवार को बोचहां और औराई प्रखंडों के प्रमुख का चुनाव था जिससे मंत्री जी सीधे जुड़े हुए हैं। रामसूरत राय औराई के विधायक हैं और उनकी पत्नी बोचहां की प्रमुख रह चुकी हैं। दोनो प्रखंडों में प्रमुख चुनाव पर उनकी सीधी नजर थी। बोचहां प्रखंड में प्रमुख और उप प्रमुख दोनो पदों पर अपने आदमी की जीत होने पर मंत्री जी अति उत्साह में आ गये और उस भीड़ में जीत का जश्न मनाने लगे जिसमें किसी ने मास्क नही पहना था। उससे पहले एलएस कॉलेज में अटल जी से संबंधित एक कार्यक्रम में भी मंत्री रामसूरत राय ने भाग लिया। वहां भी उनके चेहरे पर मास्क नही था। कार्यक्रम में वे बड़ी संख्या में लोगों के संपर्क में आए।

Related Articles

Back to top button