राष्ट्रीय

NCP का कोई व्यक्ति किसी पार्टी के संपर्क में नहीं: अजित पवार

पुणे. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता और विपक्ष के नेता अजित पवार (Ajit Pawar) रविवार को पुणे के दौरे पर थे। इस मौके पर उन्होंने मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए एक बार फिर स्पष्ट किया कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का कोई व्यक्ति किसी पार्टी के संपर्क में नहीं है और न ही किसी पार्टी का कोई उनके संपर्क में है।

अजित पवार ने कहा, “महाविकास अघाड़ी एक साथ मजबूत है। शिंदे को बीजेपी से हाथ मिलाए 10 महीने हो चुके हैं लेकिन उनका गठबंधन अपने मकसद को पूरा करता नहीं दिख रहा है। आम नागरिक इस सरकार से संतुष्ट नहीं है। पवार ने उनके भाजपा में शामिल होने की अटकलों पर एक बार फिर स्पष्टीकरण दिया। उन्होंने कहा, “एनसीपी का कोई व्यक्ति किसी पार्टी के संपर्क में है और न ही किसी पार्टी का कोई हमारे संपर्क में है।”

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले अटकलें तेज हो गई थीं कि अजित पवार बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। वे NCP सुप्रीमो शरद पवार और सांसद सुप्रिया सुले की पुणे में हुई एक रैली में भी अजित पवार शामिल नहीं हुए थे। ऐसे में उनके बीजेपी में जाने की अटकलों को बल मिल गया था। हालांकि उन्होंने ये साफ कर दिया था कि वह रैली में शामिल क्यों नहीं हुए थे।

Related Articles

Back to top button