स्पोर्ट्स

सूर्यकुमार यादव नहीं, इस खिलाड़ी को मिला मैन ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड

नई दिल्ली : भारत ने श्रीलंका को 2-1 से टी20 सीरीज हराते हुए साल 2023 की जोरदार शुरुआत की। राजकोट में खेले गए सीरीज के निर्णायक मैच में टीम इंडिया ने 91 रनों से मेहमानों को धोया। टीम इंडिया की इस जीत में अहम योगदान सूर्यकुमार यादव का रहा जिन्होंने नाबाद शतकीय पारी खेल भारत को 228 रनों के विशाल स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया। टीम इंडिया के इस स्कोर के सामने श्रीलंका 137 रनों पर ही ढेर हो गई। सूर्यकुमार यादव को इस लाजवाब पारी के चलते मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया, मगर मैन ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड अक्षर पटेल ले गए।

पहले मुकाबले में फ्लॉप होने के बावजूद सूर्यकुमार यादव इस सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। मिस्टर 360 के नाम से मशहूर इस बल्लेबाज ने 85 की औसत से 170 रन बनाए। हालांकि मैन ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड फिर भी अक्षर पटेल ले गए। अक्षर को इस अवॉर्ड के लिए चुने जाने का मुख्य कारण उनका ऑलराउंड परफॉर्मेंस था। बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने मुश्किल समय में आकर सीरीज में 117 की औसत से इतने ही रन बनाए, वहीं किफायती गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट भी चटकाए। इसके अलावा फील्डिंग में भी उनका अच्छा योगदान रहा। यही वजह है कि उन्हें मैन ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से नवाजा गया।

बात मुकाबले की करें तो सीरीज डिसाइडर मैच में हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। ईशान किशन और शुभमन गिल ने जरूर पारी की धीमी शुरुआत की, मगर नंबर तीन पर आकर राहुल त्रिपाठी ने तूफानी बल्लेबाजी कर भारत की तरफ मोमेंटम शिफ्ट किया। त्रिपाठी ने 16 गेंदों पर 35 रन बनाए। इसका फायदा सूर्यकुमार यादव ने भी जमकर उठाया।

सूर्यकुमार यादव को स्टेज सेट मिला और उन्होंने आते ही श्रीलंकाई गेंदबाजों को रिमांड पर लिया। सूर्या ने इस दौरान टी20 इंटरनेशनल में तीसरा शतक ठोकते हुए 51 गेंदों पर 112 रनों की नाबाद पारी खेली। उन्होंने अपनी इस इनिंग में 9 गगनचुंबी छक्कों के साथ 7 चौके भी लगाए। भारत ने इस तरह निर्धारित 20 ओवर में 228 रनों का विशाल स्कोर मेहमानों के आगे खड़ा कर दिया।

इस विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम महज 100 गेंदों में 137 रन बनाकर सिमट गई। भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए। सूर्यकुमार यादव को उनकी इस लाजवाब पारी के चलते मैन ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से नवाजा गया।

Related Articles

Back to top button