मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजनीति में आए दिन कुछ न कुछ नया देखने को मिल रहा है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) ने अपनी आत्मकथा ‘लोक माझे सांगाती’ के अद्यतन संस्करण के विमोचन कार्यक्रम में राकांपा प्रमुख के पद से इस्तीफा देने की घोषणा की। इस घोषणा के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल आ गया है।
वहीं, आज शरद पवार (Sharad Pawar) के उत्तराधिकारी को चुनाव करने के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) की एक समिति की अहम बैठक बुलाई है। इस बैठक में एनसीपी के नए प्रमुख के बारे में फैसला किया जायेगा। वहीं, इस वैठक से पहले उद्धव ठाकरे की शिवसेना के सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने ट्वीट करते हुए नया बवाल खड़ा कर दिया है।
संजय राउत (Sanjay Raut) ने ट्वीट करते हुए कहा, “राजनीति में अचानक कुछ नहीं होता। यदि ऐसा हो रहा है, तो मैं शर्त लगा सकता हूं कि कार्यक्रम उसी के अनुसार नियोजित है।” संजय राउत अक्सर महाराष्ट्र की राजनीति को लेकर अपने राय देते है। वहीं, आज राकांपा अध्यक्ष चयन समिति वाई. बी. केंद्र में बैठक होगी और शरद पवार के अध्यक्ष पद को लेकर अहम फैसला होने की संभावना है। जिसमें अजित पवार, सुप्रिया सुले, पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल और छगन भुजबल शामिल हैं।
संजय राउत ने अपने इस ट्वीट में भले ही किसी का नाम नहीं लिया। लेकिन, उनके इस ट्वीट से एक बार फिर राजनीति गरमा गई है। यानी राजनीति में जो कुछ होने जा रहा है, वह अचानक या संयोग से नहीं होगा, बल्कि सभी आयोजन पूर्व नियोजित होने वाले हैं। लिहाजा उनके ट्वीट की वजह से आज की बैठक में लिए जाने वाले फैसले को लेकर दिलचस्पी बढ़ गई है।