नई दिल्ली : देश में कोरोना संक्रमण के दिनोंदिन बढ़ते मामलों के साथ ही इस संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या भी बहुत तेजी से बढ़ रही है और पिछले 24 घंटों के दौरान 74,894 लोगों के रोगमुक्त होने से लगातार दूसरे दिन स्वस्थ होने के मामले में नया रिकॉर्ड बना। (With the increasing number of cases of corona infection in the country, the number of people getting rid of this infection is also increasing very fast and during the last 24 hours, 74,894 people have been set a new record in terms of recovery for the second consecutive day.)
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमण से छुटकारा पाने वालों की संख्या 33,98,845 पर पहुंच गयी है। वहीं कोरोना संक्रमण के 89,706 नये मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 43,70,129 हो गया। स्वस्थ होने वालों की तुलना में संक्रमण के नये मामले अधिक होने से सक्रिय मामले 13,697 बढ़कर 8,97,394 हो गये हैं।
पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 1,115 संक्रमितों की मौत होने से मृतकों की संख्या 73,890 हाे गयी। देश में सक्रिय मामले 20.53 प्रतिशत और रोगमुक्त होने वालों की दर 77.77 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.69 फीसदी है। कोविड-19 से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है और यह 6,517 बढ़कर 2,43,809 हो गयी तथा 380 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 27,407 हो गया। इस दौरान 13,234 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 6,72,556 हो गयी। देश में सर्वाधिक सक्रिय मामले इसी राज्य में हैं।
आंध्र प्रदेश में इस दौरान मरीजाें की संख्या 1,163 कम होने से सक्रिय मामले 96,769 रह गये। राज्य में अब तक 4560 लोगों की मौत हुई है। वहीं कुल 4,15,765 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। दक्षिणी राज्य कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान मरीजों की संख्या में 83 की कमी हुई है और राज्य में अब 96,937 सक्रिय मामले हैं। राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 6,680 पर पहुंच गया है तथा अब तक 3,08,573 लोग स्वस्थ हुए हैं।