स्पोर्ट्स

ODI में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ये हैं टॉप 10 बल्लेबाज, इस पाकिस्तानी ने भी तोड़ा रिकॉर्ड

क्रिकेट जगत में प्रतिदिन नए कीर्तिमान बनते रहते है और टूटते भी रहते है!इस साल भी कई रिकार्ड क्रिकेट इतिहास में बने है,भारत की तरफ से इस बार भी विराट कोहली ने जबरदस्त कीर्तिमान स्थापित किया है!आपको बता दे कि कोहली पिछले एक दशक से भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे है और अपनी तकनीक में लगातार सुधर भी कर रहे है!और अपने को पहले से बेहतर बनाए में सफल भी रहे है!वेस्टइंडीज की तरफ से खेली जाने वाली वनडे सिरीज के दोनों ही मैचो में विराट ने शतक लगाए है! यह साल विराट के लिए ही नहीं अन्य खिलाडियों रोहत शर्मा और शिखर धवन के लिए भी अच्छा रहा है! आज हम आपको उन खिलाडियों के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने इस साल वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाये है!

1- इस लिस्ट में पहल नम्बर पर आते है,भारतीय कप्तान विराट कोहली और आईसीसी रैंक में पहले ही पायदान पर काबिज है! इस साल कोहली ने 11 मैचो की 11 परियो में 150 की औसत से 1046 रन बनाए है जो एक रिकार्ड है!

2- दुसरे नंबर पर आते है जानी बैरिस्टो,आपको बता दे इन्होने 22 मैच खेल कर इस साल 1025 रन बनाए है और इनका औसत 46 से कुछ अधिक रहा है!

3- तीसरे नंबर पर रूट आते है इन्होने इस साल 24 मैच खेलकर 56 की औसत से 946 रन बनाए है!

4- चौथे नंबर पर आते है इंग्लैण्ड के जेसन राय और इस साल इन्होने 864 रन बनाए है!

5-पांचवे नंबर पर आते है टेलर,आपको बता दे कि टेलर ने 20 मैचो की 20 पारियों में 41 की औसत से 823 रन बनाये है!

6-छ्टे नंबर पर आते है शिखर धवन इन्होने16 परियो में 54 के औसत से 818 रन बनाए है!

7-सातवे नंबर पर आते है बल्लेबाज रोहित शर्मा का इन्होने 22 मैचो में 66.40 की औसत से 797 रन बनाए है!

8-आठवे नंबर पर आते है इयान मोर्गेन इन्होने 22 मैचो में 756 रन बनाये है!

9-नवे नम्बर पर आते है अफगानिस्तान के बल्लेबाज रहमत शाह इन्होने इस साल 20 मैचो की 19 पारियों में 38 की औसत से 722 रन बनाए है!

10-दसवे नम्बर पर आते है पकिस्तान के बल्लेबाज फखर जमाल 14 मैचो की 14 परियो में 721 रन बनाए है!इस साल इनका सबसे बड़ा रिकार्ड यह है कि इन्होने इस साल सबका रिकार्ड तोड़कर दोहरा शतक लगाने वाले एक मात्र बल्लेबाज है!

Related Articles

Back to top button