अन्तर्राष्ट्रीय

टोंगा में ओमिक्रॉन संस्करण की हुई पुष्टि, तेजी से बढ़ रहे है नए कोविड के मामले

सुवा: टोंगा में गुरुवार को दक्षिण प्रशांत द्वीप राष्ट्र में ओमिक्रॉन संस्करण के प्रसार की पुष्टि हुई क्योंकि गुरुवार को कोरोना के 31 नए मामले सामने आए, जिससे देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 64 हो गई। टोंगा की समाचार वेबसाइट मातंगी टोंगा ऑनलाइन के अनुसार, टोंगा की स्वास्थ्य मंत्री सिया पिउकला ने गुरुवार सुबह एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ऑस्ट्रेलिया को भेजे गए पांच सैंपल से पुष्टि हुई है कि कोरोनावायरस का ओमिक्रॉन वेरिएंट अब टोंगा में फैल रहा है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने यह भी पुष्टि की कि टोंगा के मुख्य द्वीप टोंगाटापु में 30 नए मामले सामने आए हैं, जबकि एक मामला द्वीप समूह वावाउ में मिला है, जिसमें एक बड़ा द्वीप और 40 छोटे द्वीप हैं। पुष्टि किए गए मामलों में वयस्कों और बच्चों को पूरी तरह से टीका लगाया गया है। इन सभी में हल्के लक्षण हैं।

Related Articles

Back to top button