टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

75 वें गणतंत्र दिवस पर बक्सर के किला मैदान में DM ने किया झंडोतोलन, कई विभागों द्वारा निकाली गई आकर्षक झांकियां

बक्सर: पूरे देश में 75 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में बिहार के बक्सर जिले में डीएम अंशुल अग्रवाल ने ऐतिहासिक किला मैदान में तिरंगा फहराया। इस दौरान बक्सर डीएम और एसपी ने जवानों की परेड की सलामी भी ली।

इस मौके पर डीडीसी के अलावा अन्य पदाधिकारी समेत जिले के सम्मानित लोग मौजूद रहें। झंडोतोलन के बाद कई विभागों द्वारा आकर्षक झांकियां निकाली गई। जिसमें मुख्य रूप से शराबबंदी परिवहन विभाग की झांकी, 112 नंबर की झांकी सहित अन्य मनोरंजन झांकियां भी देखने को मिली। गणतंत्र दिवस समारोह में स्कूली बच्चों ने भी बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।

इस अवसर पर जिला अधिकारी अंशुल अग्रवाल ने सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में प्रकाश डालते हुए मजबूत गणत्रंत निर्माण पर बल दिया। दूसरी तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर प्रदेश एवं देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम के वीर सपूतों को नमन किया।

बता दें कि आज भारत अपना 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस दौरान इंडिया गेट के कर्तव्य पथ पर भव्य परेड का आयोजन किया गया है। परेड के साथ ही अलग-अलग राज्यों की रंगीन झांकियां और विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। गौरतलब हो कि 26 जनवरी को हमारा संविधान लागू हुआ था, इसलिए हर साल इस तारीख को देश का गणतंत्र दिवस मनाया जाता है।

Related Articles

Back to top button