स्पोर्ट्स

वन डे रैंकिंग : बल्लेबाजी में कोहली -रोहित टॉप टू में

स्पोर्ट्स डेस्क : कोरोना वायरस के कहर के बीच कुछ क्रिकेट सीरीज के बाद अभी यूएई में चल रही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल ) से क्रिकेट में पसरा सन्नाटा टूटा है. हालांकि टीम इंडिया कोरोना काल में आईपीएल के बाद ऑस्ट्रेलिया से सीरीज खेलेगी लेकिन इससे इंडियन प्लेयर्स की रैंकिंग पर फर्क नहीं पड़ा है. इसका प्रमाण हाल ही में जारी आईसीसी द्वारा जारी ताजा वनडे रैंकिंग में मिला जिसमे टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा टॉप टू में आ गये हैं. ये दोनों पहले और दूसरे पायदान पर हैं.

वही गेंदबाजी पहले दो स्थानों पर मुंबई इंडियंस के ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह काबिज हैं. वैसे कोरोना वायरस के चलते सभी क्रिकेट गतिविधियां बंद होने से विराट कोहली (871 रेटिंग अंक) और रोहित शर्मा (855) ने किसी वनडे इंटरनेशनल मुकाबले में भाग नहीं लिया. इसी बीच पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मुकाबलों में 221 रन बनाये जिससे उन्हें आठ रेटिंग का फायदा हुआ. लेकिन वो तीसरे पायदान पर हैं. वही जिम्बाब्वे के ब्रैंडन टेलर और सीन विलियम्स ने शतक जड़े है.

पहले मुकाबले में 112 रन सहित सीरीज में 204 रन बनाने में सफल रहे टेलर 9 स्थान ऊपर 42वें पायदान पर आ गये हैं. विलियम्स आखिरी मैच में 118 रन बनाकर 12 स्थान ऊपर 46वें पायदान पर आ गये हैं. गेंदबाजी में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (722) टॉप पर हैं और उनके बाद बुमराह (719) का नंबर है. वही पहले वनडे में पांच विकेट झटकने वाले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी 16वीं रैकिंग पर आ गये है.

वैसे इंग्लैंड वनडे रैंकिंग में टॉप पर है. इंग्लैंड के बाद भारत, न्यूजीलैंड, आस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान का नंबर है. फिलहाल पाकिस्तान की 2-1 से सीरीज जीतने से विश्वकप सुपर लीग में 20 अंक मिले. जिम्बाब्वे को तीसरा मुकाबला सुपर ओवर में जीतने से 10 अंक मिले.इस तालिका में इंग्लैंड सुपर लीग में 30 अंक के साथ टॉप पर है. पाकिस्तान के आस्ट्रेलिया के समान 20 अंक हैं लेकिन वो अच्छे रन रेट के चलते दूसरे पायदान पर है.

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button