व्यापार

शेयर बाजार में गिरावट जारी, सेंसेक्स 500 से अधिक अंक लुढ़का, निफ्टी 16500 के नीचे, ओएनजीसी के शेयरों में तेजी

नई दिल्ली : शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला लगातार तीसरे सत्र में में भी जारी है। सेंसेक्स 573.27 अंक या 1.03% लुढ़क कर 55,102.05 के स्तर पर आ गया है। वहीं, निफ्टी भी 157.50 अंक फिसल कर 16,412.05 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी टॉप गेनर में ओएनजीसी, कोल इंडिया, एनटीपीसी, बीपीसीएल जैसे स्टॉक्स हैं तो टॉप लूजर में टाइटन, डॉक्टर रेड्डी, हिन्दुस्तान यूनीलीवर, अल्ट्राटेक और एशियन पेंट्स।

आज सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को भी शेयर बाजार की शुरुआत कमजोर रही। बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 302 अंकों के नुकसान के साथ 55373 के स्तर पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी आज के दिन के कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ की। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 515 अंकों की गिरावट के साथ 55157 के स्तर पर था। सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में एनटीपीसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज को छोड़ बाकी 28 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर थे। वहीं निफ्टी भी 146 अंकों की गिरावट के साथ 16422 के स्तर पर था।

विदेशी कोषों की निकासी जारी रहने और कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के चलते प्रमुख शेयर सूचकांकों में गिरावट का सिलसिला मंगलवार को लगातार तीसरे दिन जारी रहा। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 559.46 अंक गिरकर 55,115.86 पर कारोबार कर रहा था। दूसरी ओर व्यापक एनएसई निफ्टी 161.05 अंक गिरकर 16,408.50 पर आ गया। बुधवार को आने वाली आरबीआई की नीति समीक्षा से पहले भी निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया।

सोमवार का हाल: घरेलू शेयर बाजारों में सोमवार को लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में गिरावट रही और बीएसई सेंसेक्स 94 अंक टूटकर बंद हुआ। इस सप्ताह भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समीक्षा से पहले विदेशी संस्थागत निवेशकों की लगातार बिकवाली और कच्चे तेल के दाम में तेजी से बाजार नुकसान में रहा। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 93.91 अंक यानी 0.17 फीसद की गिरावट के साथ 55,675.32 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 473.49 अंक तक नीचे चला गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 14.75 अंक यानी 0.09 फीसद की गिरावट के साथ 16,569.55 अंक पर बंद हुआ।

Related Articles

Back to top button