ओएनजीसी विदेश लिमिटेड को कोलंबिया में मिला खनिज तेल का एक बड़ा भंडार
नई दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र (पीएसयू) की बहुराष्ट्रीय कंपनी ऑयल एंड नैचुरल गैस कारपोरेशन विदेश लिमिटेड (ओएनजीसी) को मध्य अमेरिकी देश कोलंबिया की लानोस बेसिन परियोजना में खनिज तेल का एक बड़ा भंडार मिला है।
ओएनजीसी विदेश ने शनिवार को एक बयान जारी कर बताया कि लानोस बेसिन के ब्लाक सीपीओ-5 के एक कुएं इंडिको-2 की खुदायी में तेल का भंडार पया है। कोलंबिया की इस परियोजना में ओएनजीसी विदेश 70 प्रतिशत की हिस्सेदार है। इसमें बाकी हिस्सेदारी जीयोपार्क लिमिटेड के पास है जो लातीनी अमेरिकी क्षेत्र में तेल/गैस का कारोबार करती है।
यह भी पढ़े: शिक्षक तन्मयता से बच्चों को पढ़ाएं तो बेसिक शिक्षा का होगा कायाकल्प : मुख्यमंत्री – Dastak Times
उल्लेखनीय है कि ओएनजीसी विदेश सरकारी क्षेत्र की तेल उत्खनन कंपनी ओएनजीसी की अनुषंगी है और विदेश में तेल खोज व उत्खनन के ठेके लेती है।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।