नहीं कम होंगी प्याज की कीमतें, आने वाले दिनों में और बढ़ सकते हैं दाम
नई दिल्ली. सरकार ने प्याज के निर्यात पर लगने वाले शुल्क को 20 प्रतिशत घटा दिया है, जिससे प्याज के थोक दाम सब्जी मंडियों में बढ़ गए हैं। अनुमान है कि आने वाले दिनों में प्याज के दाम और बढ़ सकते हैं। गाजीपुर, ओखला और आजादपुर समेत सभी प्रमुख सब्जी मंडियों में प्याज की सप्लाई मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान और कर्नाटक से होती है।
प्याज व्यापारी श्रीकांत मिश्रा ने बताया कि तीन दिन पहले मंडी में प्याज का थोक दाम 35 से 45 रुपये प्रति किलो था। लेकिन सरकार द्वारा निर्यात शुल्क घटाए जाने के बाद शनिवार को प्याज के थोक दाम में प्रति किलो 5 रुपये की वृद्धि हो गई। अब प्याज का थोक दाम 50 रुपये प्रति किलो को पार कर गया है और आने वाले दिनों में इसमें और उछाल आ सकता है।
श्रीकांत के अनुसार, नई फसल आने में अभी समय लगेगा। फिलहाल प्याज की सप्लाई महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश से हो रही है, जबकि राजस्थान में प्याज का स्टॉक लगभग खत्म हो चुका है, जिससे मंडी में प्याज की कमी हो रही है। एक अन्य व्यापारी ने बताया कि खुदरा बाजार में प्याज का दाम 80 रुपये प्रति किलो से ऊपर जा चुका है। आशंका है कि आने वाले दिनों में प्याज का दाम 100 रुपये प्रति किलो तक पहुंच सकता है।