अपराध

ओटीपी नंबर लेकर युवती के खाते से उड़ाए 98 हजार, केस दर्ज

ओटीपी नंबर लेकर युवती के खाते से उड़ाए 98 हजार, केस दर्ज
ओटीपी नंबर लेकर युवती के खाते से उड़ाए 98 हजार, केस दर्ज

जोधपुर: शहर के चुतरावता पुलिया स्थित मगरापंजूला की रहने वाली एक युवती को किसी शख्स ने बैंक अधिकारी बनकर खाते की जानकारी के साथ ओटीपी नंबर हासिल किए। फिर खाते से 98 हजार की नगदी पर हाथ साफ कर दिया। अब मंडोर पुलिस ने आईटी एक्ट में केस दर्ज किया है।

पीलीभीत में सपा के दो पूर्व मंत्री व विधायक सहित 40 लोगों पर केस दर्ज

मंडोर पुलिस ने बताया कि चुतरावता पुलिया मगरा पूंजला निवासी सुश्री पुजा देवड़ा पुत्री राजेन्द्रसिंह ने रिपोर्ट दी।

इसमें पुलिस को बताया कि उसके मोबाइल फोन पर एक व्यक्ति का फोन आया और उसको बैंक खाते की जानकारी हासिल करके अपडेट करने के नाम पर ओटीपी की जानकारी हासिल करके उसके खाते से आन लाइन 98 हजार की नकदी निकासी करके ठगी की।

Related Articles

Back to top button