मनोरंजन
OUCH.. सलमान – ऐश्वर्या की SAFE प्लानिंग.. एक IN.. दूसरा OUT!
बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर की हाई प्रोफाइल की शादी आखिरकार संपन्न हुई और दोनों ने काफी हाई प्रोफाइल तरीके से शादी की। उनकी वेडिंग रिशेप्शन में करीब करीब बॉलीवुड और टेलीविजन के कई बड़ी हस्तियां मौजद रहे। लेकिन सबकी आंखे तो सलमान खान पर टिकी थीं। ब्लैक सूट में सलमान खान पार्टी की शान बने हुए थे। लेकिन साथ साथ एक बात और थी, जिसने उन्हें सेंटर ऑफ attraction बना दिया था। बता दें, बिपाशा बसु की रिशेप्शन पार्टी में ऐश्वर्या राय बच्चन और रणबीर कपूर भी शामिल थे। अब इन तीनों की कैमिस्ट्री तो आपको पता ही है। शायद ही कोई ऐसा मौका होगा, जब ये एक दूसरे के सामने आना चाहें। बहरहाल, यहां भी कुछ ऐसा ही हुआ.. इसे आपस की अंडरस्टैडिंग की कहेंगे कि तीनों ने रिशेप्शन में शिरकत भी ले ली.. और उन्हें एक दूसरे के सामने भी नहीं आना पड़ा।