ओवैसी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला- चीन के डर से चाय में भी चीनी नहीं डालते मोदी
नई दिल्ली: सीमा पर चीन की घुसपैठ और जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हमलों को लेकर एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है। ओवैसी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी चीन पर बोलने से हमेशा डरते हैं। यहां तक कि चाय में चीनी तक भी नहीं डालते कि कहीं चीन न निकल आए। ओवैसी ने कश्मीर में बाहरी लोगों की हत्याओं और चीन की ओर से घुसपैठ की घटनाओं को लेकर मोदी सरकार पर तंज कसा। उन्होंने कहा, ‘हम वजीरे आजम को बोलना चाहेंगे कि वो दो चीजों को लेकर जुबान नहीं खोलते। एक तो पेट्रोल और डीजल की महंगाई और दूसरा चीन की घुसपैठ। चीन हमारे मुल्क में घुसकर बैठ गया है।’
ओवैसी ने कहा, ‘जब पाकिस्तान ने पुलवामा अटैक किया तो मोदी ने कहा कि हम घर में घुसकर मारेंगे तो हमने कहा कि मारो। अब चीन डोकलाम, डेपसांग में बैठा है और भारत के प्रधानमंत्री कुछ नहीं कर रहे है। वह चीन के बारे में बोलने से डरते हैं। हम भारत के प्रधानमंत्री से पूछना चाहते हैं कि फौज के 9 सिपाही मारे गए हैं और 24 तारीख को इंडिया और पाकिस्तान का टी-20 कराने की तैयारी है। क्या आपने नहीं कहा था कि भारत के सैनिक मर रहे हैं और मनमोहन सिंह की सरकार पाकिस्तान को बिरयानी खिला रही है। आज पाकिस्तान कश्मीर में भारत के गरीबों की जानों से टी-20 खेल रहा है, लेकिन आप क्या कर हैं। कश्मीर में आईबी, अमित शाह क्या कर रहे हैं।’
पाकिस्तान की ओर से आतंकवादी आ रहे हैं। आपने उनसे सीजफायर किया है, लेकिन ड्रोन से हथियार आ रहे हैं। आपके पास आतंकवाद से निपटने के लिए कोई पॉलिसी ही नहीं है। कश्मीर में जिस तरह से टारगेट किलिंग हो रही है, उससे निपटने के लिए भी आपके पास कोई नीति नहीं है। ओवैसी ने पाकिस्तान के साथ सीजफायर किए जाने को लेकर सीधा सवाल उठाया कि आखिर ऐसा क्यों किया गया। इसके बाद भी ड्रोन से हथियार आ रहे हैं और आतंकियों की घुसपैठ हो रही है। बता दें कि जम्मू कश्मीर में इस महीने अब तक 11 गैर-कश्मीरी लोगों की आतंकवादी घाटी में हत्या कर चुके हैं।