राज्यराष्ट्रीय

राशन कार्ड पर सरनेम में दत्ता की जगह लिख दिया ‘कुत्ता,’ गुस्साए शख्स ने अधिकारी के सामने भौंक-भौंककर किया विरोध

पश्चिम बंगाल : बांकुड़ा में राशन कार्ड (Ration Card) में सरनेम के गलत लिखे जाने पर एक व्यक्ति ने सरकारी अधिकारी के सामने कुत्ते की आवाज (Dog Voice) में ‘भौंक’ कर विरोध किया। जिसके बाद से ही प्रदर्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियों में हैं। बता दें कि ये घटना पश्चिम बंगाल (West Bengal) से सामने आया है।

Ani के रिपोर्ट के मुताबिक श्रीकांत दत्ता ने कहा कि राशन कार्ड में मेरे उपनाम को लगातार 3 बार गलत लिखा गया। जिसमें सबसे पहले श्रीकांत मंडल और फिर उसके बाद श्रीकांती लिखा गया था। जबकि इस बार राशन कार्ड में मेरा नाम जोकि श्रीकांत दत्ता (Shrikant Dutta) है उसे श्रीकांत कुत्ता (Shrikant Kutta) लिखा गया है। इसके बाद मुझे फिर से आवेदन के लिए कहा गया था।

श्रीकांत दत्ता ने आगे कहा कि हालांकि, इसके बाद मैंने ज्वाइंट BDO को देखकर प्रदर्शन किया। मैं BDO के सामने कुत्ते की तरह बर्ताव करने लगा। उन्होंने मेरे सवाल का जवाब नहीं दिया और वहां से चले गए। हम जैसे आम लोग कितनी बार काम छोड़कर सुधार के लिए आवेदन करने जाएंगे?

गौरतलब है कि श्रीकांत दत्ता BDO के सामने कुत्ते की तरह बर्ताव करने वाला वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें श्रीकांत दत्ता ने अपने उपनाम की जगह पर कुत्ता लिखे जाने पर नाराजगी जताई है।

Related Articles

Back to top button