अन्तर्राष्ट्रीय

PAK सुप्रीम कोर्ट ने कहा, नवाज शरीफ PM की कुर्सी पर बैठने के लायक नहीं

इस्लामाबाद: बहुचर्चित पनामागेट मामले में पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने आज नवाज शरीफ को दोषी करार दिया है। सुप्रीम कोर्ट में 5 जजों की बेंच ने नवाज शरीफ के खिलाफ फैसला सुनाया। कोर्ट ने कहा कि इस घोटाले के बाद शरीफ पीएम की कुर्सी पर बैठने के लायक नहीं हैं। पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने एनएबी को आदेश दिया है कि वे दो हफ्तों के बीच नवाज शरीफ और उनके परिवार के खिलाफ केस दायर करें। बता दें कि शरीफ रिकार्ड पाकिस्तान के तीन बार प्रधानमंत्री बने हैं। इस मामले की जांच जे.आई.टी. की 6 सदस्यीय टीम ने की थी और उसने अपनी रिपोर्ट 10 जुलाई को अदालत में पेश कर दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई 21 जुलाई को पूरी कर ली थी और अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। उधर गृहमंत्री चौधरी निसार ने गुरुवार को कहा था कि कि पनामागेट मामले में जब सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा तो वह अपने पद से इस्तीफा दे देंगे और राजनीति भी छोड़ देंगे।
भाई संभाल सकते हैं कुर्सी
सूत्रों के मुताबिक शरीफ के कुर्सी छोड़ने के बाद उनके छोटे भाई शहबाज शरीफ की प्रधानमंत्री पद पर ताजपोशी तय है। शहबाज पाकिस्तानी संसद के निचले सदन नैशनल असेम्बली के सदस्य नहीं हैं, जिसके चलते वह फौरन उनका स्थान नहीं ले सकते और उन्हें चुनाव लड़ना होगा।

Related Articles

Back to top button