अन्तर्राष्ट्रीय

Pakistan: इमरान खान की पार्टी PTI के मुख्यालय पर चला बुलडोजर

इस्लामाबाद : जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पीटीआई के मुख्यालय पर बुलडोजर चला है। पाकिस्तान की कैपिटल डेवलपमेंट अथॉरिटी ने गुरुवार को इस्लामाबाद में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के केंद्रीय सचिवालय को सील करते हुए इसका एक हिस्सा तोड़ दिया है। इस दौरान पार्टी नेता आमिर मुगल को गिरफ्तार किया गया है।

पाकिस्तान की रिपोर्ट के अनुसार, अवैध निर्माण के चलते पीटीआई कार्यालय पर बुलडोजर चलाया गया है। रिपोर्ट में बताया गया कि देर रात भारी पुलिस बल के साथ सीडीए की टीम पीटीआई मुख्यालय पर पहुंची। इस दौरान उसके साथ बुलडोजर भी थे। कुछ ही देर में बुलडोजरों ने केंद्रीय सचिवालय के हिस्से को ढहा दिया।

सीडीए अधिकारियों के हवाले से बताया गया है कि केंद्रीय सचिवालय के निर्माण में बिल्डिंग बायलॉज का उल्लंघन करके एक अरितिक्त मंजिल बनाई गई थी। कार्रवाई के दौरान पीटीआई के केंद्रीय सचिवालय का एक हिस्सा पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। मुख्यालय को सील करने की खबर मिलते ही पार्टी अध्यक्ष बैरिस्टर गौहर अली समेत पीटीआई नेता मौके पर पहुंच गए।

अधिकारियों का कहना है कि पार्टी के केंद्रीय सचिचालय का एक हिस्सा अवैध कब्जा की गई जमीन पर बनाया गया था। जमीन मूल रूप से सरताज अली नाम के व्यक्ति को आवंटित की गई थी। पीटीआई ने कथित तौर पर कब्जा करके इस पर अवैध निर्माण कर लिया। अधिकारियों ने बताया कि इसके पहले कई बार चेतावनी और नोटिस जारी किया गया था। 14 जून 2022 को आखिरी चेतावनी दी गई थी और 4 सितम्बर 2023 को कारण बताओ नोटिस दिया गया।

सीडीए के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया कि आदेशों का पालन न करने के कारण 10 मई 2024 को संपत्ति सील करने के निर्देश जारी किए गए थे। प्रशासन ने कहा कि पूरे इस्लामाबाद में अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई जारी है। ये भी उसी का हिस्सा है। इस दौरान पार्टी अध्यक्ष गौहर खान ने घटनास्थल पर मौजूद कार्यकर्ताओं को शांति बनाए रखने को कहा।

Related Articles

Back to top button