अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तानी सांसद जावेरिया जफर ने पति हैदर अली पर हत्या की कोशिश का आरोप लगाया

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी की सांसद जावेरिया जफर मंगलवार शाम को घबराई हुई महिला पुलिस थाने पहुंचीं। यहां उन्होंने पति हैदर अली पर हत्या की कोशिश का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई।

एफआईआर में जावेरिया ने कहा- मेरी अपने पति के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। वो मुझे कई दिन से तलाक की धमकी दे रहे हैं। जब मैंने उनकी धमकी का विरोध किया तो उन्होंने मेरे सिर पर पिस्तौल रखकर गोली चला दी। मैं ऐन वक्त पर झुक गई और गोली दीवार में लगी। घटना के बाद से सांसद के पति फरार बताए जा रहे हैं।

‘जियो न्यूज’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जावेरिया और हैदर अली का 6 महीने पहले निकाह हुआ था। शादी की शुरुआत से ही दोनों के बीच अच्छे रिश्ते नहीं रहे। इस बारे में पहले भी खबरें आती रही हैं। मंगलवार को जावेरिया परेशान और घबराई हालत में इस्लामाबाद के वुमन पुलिस स्टेशन पहुंचीं। यह पुलिस स्टेशन संसद से कुछ दूरी पर ही है। यहां उन्होंने पति हैदर अली के खिलाफ जानलेवा हमला करने का केस दर्ज कराया।

Related Articles

Back to top button