स्पोर्ट्स

भारत की लीड्स में हार से पाकिस्तान को हुआ बड़ा फायदा, WTC Points Table में पहले स्थान पर पहुंचा

नई दिल्ली. लीड्स टेस्ट जीतकर (IND vs ENG Leeds Test) इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ 5 टेस्ट की मौजूदा सीरीज में शानदार अंदाज में वापसी की. टेस्ट के चौथे दिन 2 विकेट पर 215 रन के स्कोर से आगे खेलते हुए भारत की पूरी टीम 278 रन सिमट गई और मेजबान इंग्लैंड ने पारी और 76 से जीत दर्ज की. इसके साथ ही इंग्लैंड ने सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली. यह जो रूट की अगुवाई वाली इंग्लिश टीम की विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के दूसरे चक्र (World Test Championship) में पहली जीत है.

WTC के नए चक्र में अपना अभियान शुरू करने वाली चार टीमों में से, इंग्लैंड ही इकलौती ऐसी टीम थी, जिसे अब तक जीत नसीब नहीं हुई थी. वेस्टइंडीज, पाकिस्तान और भारत ने 1-1 टेस्ट मैच जीता था. अब इंग्लैंड के खाते में भी एक जीत दर्ज हो गई है और वो प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर आ गया है.

भारत के लीड्स टेस्ट हारने का सबसे ज्यादा पाकिस्तान को फायदा हुआ है. वो विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप की अंक तालिका में पहले स्थान पर आ गया है. लॉर्ड्स टेस्ट जीतने के बाद भारत टॉप पर था. लेकिन इस हार के साथ वो तीसरे स्थान पर आ गया है और पाकिस्तान और वेस्टइंडीज संयुक्त रूप से पहले पायदान पर आ गए हैं.

प्वाइंट्स टेबल में भारत के फिलहाल 14 अंक हैं. लेकिन पर्सेंटेज ऑफ प्वाइंट्स 38.88 का है. इसी वजह से वो पाकिस्तान और वेस्टइंडीज से पीछे है. इन दोनों टीमों का PCT 50.00 है. पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच हाल ही में दो टेस्ट की सीरीज खेली गई थी. मेजबान वेस्टइंडीज ने पहला मुकाबला 1 विकेट से जीता था, जबकि पाकिस्तान ने दूसरा टेस्ट जीतकर सीरीज बराबर की थी.

भारत और इंग्लैंड के 2-2 अंक काटे गए थे
इंग्लैंड का भी पर्सेंटेज ऑफ प्वाइंट्स भारत के बराबर है. दोनों टीमों के बीच अब तक 3 टेस्ट खेले गए हैं. इसमें से दोनों ने एक-एक टेस्ट जीता है, जबकि एक मुकाबला ड्रॉ रहा है. डब्लयूटीसी के नए नियम के तहत हर जीत को टीम को 12 अंक मिलते हैं, जबकि मैच ड्रॉ होने पर 4 अंक मिलते हैं. इस लिहाज से भारत और इंग्लैंड के 16-16 अंक होने चाहिए थे. क्योंकि दोनों ही टीमों ने एक-एक टेस्ट जीता है और एक मुकाबला ड्रॉ रहा है. लेकिन ट्रेंटब्रिज में हुए पहले टेस्ट के ड्रॉ होने के बाद दोनों टीमों पर धीमी ओवर गति के कारण जुर्माना लगाया गया था और दोनों के ही 2-2 अंक काट दिए गए थे. इसके बाद भारत ने लॉर्ड्स टेस्ट जीतकर बढ़त हासिल कर ली थी. हालांकि, इंग्लैंड ने लीड्स में हिसाब चुकता कर लिया.

Related Articles

Back to top button