स्पोर्ट्स

क्रिकेटर क्रिस गेल ने ऑस्ट्रेलिया में जीता मानहानि का मुकदमा

सिडनी : 2016 में फेयरफैक्स मीडिया ने सिलसिलेवार लेखों में क्रिकेटर क्रिस गेल पर आरोप लगाए थे कि उन्होंने एक 39 वर्षीया मसाज थेरपिस्ट के समक्ष अंग प्रदर्शन किया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि सिडनी में 2015 में ड्रेसिंग रूम में गेल ने उस महिला के साथ ऐसा बर्ताव किया था। यह मीडिया ग्रुप सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड और द ऐज का प्रकाशन करता है। सिडनी में 2017 में एक न्यायाधीश ने इस दावे को ठुकरा दिया और कहा कि यह सच नहीं है और उन्होंने यह भी कहा कि फेयरफैक्स मीडिया को गलत तरीके से प्रेरित किया गया है।

इस मामले पर गेल की कानूनी मामलों को संभालने वाली टीम ने कहा कि फेयरफैक्स के पत्रकार क्रिकेट खिलाड़ी के करियर को खत्म करना चाहते हैं। इस पर न्यू साउथ वेल्स के सर्वोच्च न्यायालय की न्यायाधीश लूसी मैकुलम ने गेल को फेयरफैक्स मीडिया द्वारा मानहानि के जुर्माने के तौर पर 173,000 पाउंड की राशि अदा करने का आदेश दिया। न्यायाधीश लूसी ने कहा कि इस मानहानि के मामले से क्रिस गेल का पेशेवर जीवन कहीं न कहीं प्रभावित हुआ है। हालांकि, फेयरफैक्स मीडिया के प्रवक्ता का कहना है कि लूसी को गुमराह किया गया है, ताकि फेयरफैक्स को उचित कार्यवाही का मौका न मिले।

Related Articles

Back to top button