अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान का नया पैंतरा, अफगानिस्तान से बोला- मसूद अजहर को ढूंढ़कर गिरफ्तार करो

नई दिल्ली : आतंकियों को पनाह देने के लिए पाकिस्तान भले ही दुनियाभर में मशहूर हो लेकिन खुद को पाक साफ दिखाने की उसकी पैंतरेबाजी कम होती नहीं दिख रही है। इसी बीच पाकिस्तान ने अफगानिस्तान की तालिबानी सरकार को ऐसा पत्र लिखा दिया जिसमें उसने खूंखार आतंकी मसूद अजहर को गिरफ्तार करने की हिदायत दे दी है।

दरअसल, पाकिस्तान मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को गिरफ्तार करने के लिए अफगानिस्तान को पत्र लिखा है। पाकिस्तान ने अपने पत्र में कहा है कि मसूद अजहर के नंगरहार और कुनार इलाकों में छिपे होने की संभावना है। इसलिए उसे ढूंढकर गिरफ्तार कर सूचित किया जाना चाहिए।

असल में पाकिस्तान का यह पैंतरा ऐसे ही सामने नहीं आया है इसके पीछे कारण है। पाकिस्तान पर नजर रखने वाले विषेशज्ञों के मुताबिक पेरिस स्थित अंतरराष्ट्रीय निगरानी संस्था फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) द्वारा ग्रे लिस्टिंग में पाकिस्तान शामिल है। ऐसे में वह आतंकवादियों पर कार्रवाई करने के लिए मजबूर है। इसके लिए पाकिस्तान के ऊपर भारी दबाव है।

इतना ही नहीं दबाव का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि एफएटीएफ की टीम ने हाल ही में पाकिस्तान का दौरा किया था जिसमें आतंकवाद को रोकने के लिए पाकिस्तान कदमों को नाकाफी बताया गया था। जबकि पाकिस्तान हमेशा कहता आया है मसूद अजहर पाकिस्तान में मौजूद नहीं है और उसके अफगानिस्तान में होने की संभावना है। इसी के चलते पाकिस्तान ऐसा दिखावा कर रहा है। हालांकि सूत्रों के मुताबिक अफगानिस्तान का इस मामले पर कोई जवाब सामने नहीं आया है। अब देखना होगा कि वह क्या प्रतिक्रिया देता है। बता दें कि मसूद अजहर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का सरगना है और भारत में हुए कई आतंकी हमलों के लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार रहा है।

Related Articles

Back to top button